Move to Jagran APP

Apple Watch 9 Price in India: भारत में इतनी है लेटेस्ट एपल वॉच की कीमत, इस दिन से शुरू होगी सेल

Apple ने iPhone 15 के साथ अपनी लेटेस्ट Watch Series को भी लॉन्च किया। जहां कंपनी ने iPhone सीरीज की कीमतों की जानकारी दी। वहीं इसके साथ Watch की कीमतों और सेल डेट का भी खुलासा हुआ है। आज हम आपको Apple Watch 9 Series और Apple Watch Ultra की कीमतों और अन्य डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 13 Sep 2023 06:11 PM (IST)
Hero Image
Apple Watch 9 Price in India: भारत में इतनी है लेटेस्ट एपल वॉच की कीमत
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में Apple iPhone 15 की कीमतों के साथ-साथ Watch 9 Series की कीमतों की भी जानकारी मिली है। जहां iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं एपल वॉच सीरीज 9 की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने मंगलवार को अपने सालाना इवेंट के दौरान iPhone 15 के साथ साथ Watch 9 और Watch Ultra 2 को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी ने Apple AirPods Pro 2nd gen की भी घोषणा की , जो USB-C पोर्ट के साथ आएगा।

इन प्रोडक्ट्स की कीमत आई सामने

  • वंडरलस्ट इवेंट के बाद Apple ने भारत में अपने सभी नए प्रोडक्ट कीमतों और सेल की डेट की घोषणा की है। इन प्रोडक्ट में Apple वॉच सीरीज 9, Apple वॉच अल्ट्रा 2 iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

  • iPhone 15 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जो पिछले साल iPhone 14 सीरीज के समान ही है। अगर सेल डेट और प्री-ऑर्डर की बात करें तो यह 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 Price in India: एपल आईफोन 15 सीरीज की भारत में ये होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी सेल

भारत में कितनी होगी Apple Watch 9 Series की कीमत

  • अगर हम Apple Watch 9 Series की कीमतों की बात करें तो इसके Apple Watch Series 9 एल्युमीनियम केस 41mm GPS की कीमत 41,900 रुपये , 41mm GPS + सेल्युलर वॉच की कीमत 51,900 रुपये, 45mm GPS की कीमत 44,900 रुपये और 45 mm GPS + सेल्युलर की कीमत 54,900 रुपये है।
  • वहीं स्टेनलेस स्टील केस वाली Apple वॉच 9 सीरीज के 41mm GPS + सेल्युलर की कीमत 70,900 रुपये, 45mm GPS + सेल्युलर की कीमत 75,900 रुपये रखी गई है।

भारत में कितनी है Apple Watch Ultra 2 की कीमत

  • भारत में Apple Watch Ultra 2 के 49mm GPS + सेल्युलर की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।
  • बता दें कि Apple वॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नया एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जेन भी 22 सितंबर से भारत में उपलब्ध होगा।
आप आईफोन 15 सीरीज के साथ इन सभी Apple प्रोडक्ट को Apple स्टोर (ऑनलाइन) और Apple रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं जल्द ही ये प्रोडक्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट्स पर भी उपलब्घ होंगे।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 launch के बाद Apple ने इन आईफोन मॉडल्स को किया बंद, ये दो नाम सुनकर हो जाएंगे दंग