Apple Watch ने बचाई जिंदा दफन महिला की जान, पति ने की थी मारने की कोशिश
Apple वॉच एक स्मार्टवॉच से कहीं अधिक है जो आपके स्टैप्स को गिनती है और आपकी डेली एक्टिविटी को ट्रैक करती है। लेकिन हाल ही में ऐसी एक घटना सामने आई है जिसमें Apple Watch ने एक जिंदा दफन की गई महिला की जान बचाई है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिसमें ऐपल वॉच ने या तो लोगों को उनकी बीमारी के लिए आगाह किया है या आने वाली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी है। यानी कई अवसरों पर, लोगों की जान बचाने के लिए Apple Watch को श्रेय दिया जा सकता है। कुछ दिनों पहले, Apple वॉच ने एक 12 वर्षीय बच्चे को एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर की खोज में मदद की।
महिला की बचाई जान
अगर हाल-फिलहाल की घटना की बात करें तो Apple वॉच एक महिला के बचाव मेंआगे आई, जिसे उसके पति ने छुरा घोंपा, डक्ट-टेप से बांधा और एक कब्र में जिंदा दफना दिया। अगर उसके ऐपल वॉच न होती तो औरत आज जिंदा न होती।
पहले भी ऐपल ने बचाई है जान
Apple वॉच द्वारा अनियमित दिल की धड़कन के बारे में बताकर लोगों की जान बचाने की कई घटनाएं हुई हैं। इसका फॉल डिटेक्शन फीचर भी अनगिनत बार लोगों के बचाव में आया है। लेकिन इस बार एपल वॉच ने एक महिला को भयावह स्थिति से निकलने में मदद की।
यह भी पढ़ें- ऐपल ने लॉन्च किया watchOS 9.1 और tvOS 16.1 अपडेट, यहां जानें खासियत