USB-C Port: दूर हुई परेशानी, अलग चार्जर का झंझट हुआ खत्म; iPhone से ही चार्ज होंगे अब ये डिवाइस
USB-C Port नए आईफोन को USB-C Port के साथ लाया गया है। यह नए आईफोन में किया गया बड़ा बदलाव है इससे पहले तक की आईफोन सीरीज को लाइटनिंग पोर्ट के साथ लाया जा रहा था।USB Type C Port के साथ कंपनी ने रिवर्स चार्जिंग कैपेबिलिटी को भी पेश किया है। यानी अब iPhone 15 Series का इस्तेमाल यूजर्स कई दूसरे एपल डिवाइस को भी चार्ज करने में कर सकेंगे।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 12:21 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने कल रात अपने मेगा इवेंट (Apple Wonderlust 20223) में यूजर्स के लिए नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) की पेशकश रखी है। नए आईफोन को USB-C Port के साथ लाया गया है। यह नए आईफोन में किया गया बड़ा बदलाव है, इससे पहले तक की आईफोन सीरीज को लाइटनिंग पोर्ट के साथ लाया जा रहा था।
iPhone 15 Series से चार्ज होंगे ये डिवाइस
USB Type C Port के साथ कंपनी ने रिवर्स चार्जिंग कैपेबिलिटी को भी पेश किया है। यानी अब iPhone 15 Series का इस्तेमाल यूजर्स कई दूसरे एपल डिवाइस को भी चार्ज कर सकेंगे।
iPhone 15 Series के सभी मॉडल्स का इस्तेमाल यूजर AirPods औऱ Apple Watch को चार्ज करने के लिए किया जा सकेगा।
हालांकि, रिवर्स चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को यूएसबी-सी टू यूएसबी-सी केबल (USB-C to USB-C cable) की जरूरत होगी। इसके साथ ही एपल के अलग-अलग प्रोडक्ट जैसे Macs, iPads, iPhone के लिए सिंगल चार्जिंग केबल की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 vs iPhone 15: कीमत से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक, इन बदलावों के साथ पेश हुए नए आईफोन