Move to Jagran APP

Apple Event 2023 Live Stream: iPhone 15 Series का खत्म होने जा रहा अब इंतजार, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट

Apple Event 2023 Live Stream एपल के मेगा इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) के इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने जा रही हैं। भारतीय समय के साथ इवेंट 11 सितंबर रात साढ़े दस बजे लाइव होगा। एपल इवेंट देखने के लिए एपल की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा एपल के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर भी विजिट कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 12:01 PM (IST)
Hero Image
Apple Event 2023 Live Stream: iPhone 15 Series के लिए खत्म होने जा रहा इंतजार
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple Event 2023 Live Stream: Apple Wonderlust event 2023 को लेकर यूजर्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। भारतीय समय के मुताबिक एपल इवेंट 11 सितंबर रात 10:30 बजे लाइव होने जा रहा है। अगर आप भी एपल इवेंट को देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लाइव इवेंट देखने के सभी तरीकों की जानकारी दे रहे हैं-

एपल टीवी ऐप

एपल के मेगा इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) को देखने के लिए Apple TV app का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अभी ऐप पर इवेंट लिस्टिंग नहीं की गई है, हालांकि, हर बार की तरह एपल Apple TV app पर इवेंट को शुरू होने से एक दिन पहले ही लिस्ट करेगा। Apple TV app का इस्तेमाल यूजर्स अलग-अलग डिवाइस के जरिए कर सकते हैं।

एपल ऑफिशियल वेबसाइट

Apple TV app के जरिए इवेंट देखने के अलावा, एपल इवेंट्स वेबसाइट के जरिए भी इवेंट को देखा जा सकता है।

यूजर्स के लिए इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग की सुविधा कंपनी वेबसाइट के जरिए भी करती है। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजर्स को इवेंट के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Add To Your Calendar की ऑप्शन मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Pro Max के लिए हर कोई बेकरार, अपकमिंग आईफोन सीरीज के टॉप मॉडल का है बस इंतजार

एपल यूट्यूब चैनल

एपल इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) देखने के लिए एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी विजिट किया जा सकता है।

एपल के इस इवेंट को यूट्यूब चैनल पर लिस्ट कर दिया गया है। एपल के ऑफिशियल चैनल पर विजिट कर इवेंट के लिए Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Apple Event 2023 Live Stream

इवेंट (Apple Wonderlust event 2023) में क्या हो सकता है लॉन्च

कंपनी iPhone 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकती है।

  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
Apple Watch Series 9: 12 सितम्बर को होने वाले अपने इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Series 9 और Ultra 2वॉच को पेश कर सकती है।

iOS 17 update: रिपोर्ट्स का दावा है कि आईफोन की अपकमिंग सीरीज iPhone 15 series को कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ला सकती है।

USB-C Cables: एपल के अपकमिंग इवेंट में कंपनी USB-C Cables को अलग-अलग रंगों में पेश कर सकती है। USB-C Cables को आईफोन के कलर से मैच करते हुए पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Apple Event 2023: एपल के मेगा इवेंट का हुआ आगाज, iPhone 15 Series से लेकर Apple Watch तक, होंगे ये बडे़ एलान?