Move to Jagran APP

WWDC 2023: Apple Vision Pro से लेकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट तक, शानदार रहा एपल का आगाज

Apple WWDC 2023 एपल के एनुअल इवेंट का आगाज हो चुका है। कंपनी ने Apple Vision Pro से लेकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट तक कई बड़े एलान किए हैं। इस आर्टिकल में इवेंट के हाईलाइट्स पर एक नजर डालने की कोशिश करते हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 08:02 AM (IST)
Hero Image
Apple WWDC 2023 Apple Vision Pro Latest Software Updates And Much More
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल के साल के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आगाज हो चुका है। भारतीयसमयानुसार कैलिफोर्निया में आयोजित इवेंट में कंपनी ने यूजर्स के लिए कई बड़े एलान किए। एपल ने अपने यूजर्स और डेवलपर्स के लिए नए हेडसेट से लेकर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को पेश किया। इस आर्टिकल में एपल द्वारा पेश किए गए प्रॉडक्ट और सर्विस को लिस्ट कर रहे हैं-

क्या है Apple Vision Pro?

जैसा कि माना जा रहा था कि एपल अपने इस इवेंट में एक नए हेडसेट को पेश कर सकता है। ठीक ऐसा ही हुआ यूजर्स के लिए कंपनी ने Apple Vision Pro की पेशकश सामने रखी।

दरअसल Apple Vision Pro कंपनी का मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट है, जिसे एआर और वीआर एलिमेन्ट्स (augmented reality and virtual reality) के साथ तैयार किया गया है। इस हेडसेट की मदद से यूजर्स इंटरफेस और ऐप्स का 3D वर्जन का एक्सपीरियंस ले सकेंगे। यह हेडसेट अगले साल से बिक्री के लिए पेश होगा। एपल ने इस हेडसेट की कीमत $3499 तय की है।

किन नए सॉफ्टवेयर अपडेट का हुआ एलान?

आईफोन यूजर्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17

कंपनी ने WWDC 2023 इवेंट के पहले ही दिन कई नए सॉफ्टवेयर का एलान किया। एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 पेश कर दिया है। iOS 17 अपडेट के साथ कंपनी ने नेम ड्रॉप फीचर को जोड़ा है। इसके अलावा, यूजर्स अब Siri को Hey Siri की जगह सिर्फ "Siri" कहकर बुला सकते हैं। यूजर्स के लिए आईओएस 17 में यूजर्स को फोटो ऐप में एल्बम बनाने की सुविधा दी गई है।

आईपैड यूजर्स के लिए iPadOS 17

इसके साथ ही आईपैड यूजर्स के लिए iPadOS 17 का एलान हुआ है। iPadOS 17 के साथ यूजर्स के लिए नए पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन, लाइव एक्टिविटीज, पहले से ज्यादा विजेट और पीडीएफ के साथ काम करने की आसान सुविधा को पेश किया गया है।

मैक यूजर्स के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपनी ने मैक के लिए भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम macOS 14 Sonoma को पेश किया है। macOS 14 को Sonoma के नाम से पेश किया गया है। नए मौकओएस में नए गेम मोड्स, नया गेम पोर्टिंग डेवलपमेन्ट किट और कई सारे विजेट की सुविधा पेश की गई है।

watchOS को सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट

एपल ने कई नए फीचर्स के साथ watchOS 10 भी रिलीज किया। watchOS को सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। कंपनी ने यूजर्स के लिए watchOS 10 के साथ नए विजेट, रिडिजाइन ऐप्स, नए वॉचफेस, मेंटल हेल्थ केयर के लिए माइंडफुल ऐप और नए साइकलिंग फीचर्स जोड़े हैं।

tvOS को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट

कंपनी ने tvOS 17 और नए visionOS को भी पेश किया है। tvOS 17 के साथ एपल ने यूजर्स को Apple TV 4K के साथ फेसटाइम, नए कंट्रोल सेंटर जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं

किन खूबियों के साथ आया मैकबुक एयर?

एपल ने इवेंट के पहले दिन 15.3 इंच वाले मैकबुक एयर (15.3-inch MacBook Air) का भी एलान किया। एपल ने नया मैकबुक एयर दुनिया का सबसे थिनेस्ट लैपटॉप के रूप में पेश किया है।

यह मैकबुक एयर $1299 कीमत पर पेश किया गया है। लैपटॉप को 11.5mm थिकनेस के साथ लाया गया है।