WWDC 2024: कुछ ही घंटों में खत्म होगा इंतजार! एपल के इस इवेंट में होंगी कई बड़ी घोषणाएं
OpenAI Microsoft और सैमसंग जैसी टेक कंपनियां एआई के सेक्टर में एंट्री ले चुकी हैं और कई कारनामे भी इन्होंने कर दिए हैं। इस मामले में एपल अभी तक पिछड़ता हुआ दिखाई दिया है। लेकिन उम्मीद है कि आगामी इवेंट में कंपनी एआई को केंद्र बनाकर कई नई घोषणाएं करेगी। उम्मीद है कि iOS 18 को नई AI क्षमताओं से लैस किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 (WWDC 2024) के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। एपल के इस सालाना इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। इसे सॉफ्टवेयर-केंद्रित इवेंट भी कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें हार्डवेयर रिलेटेड कम ही अनाउंसमेंट देखने को मिलती हैं।
लेकिन, सॉफ्टवेयर के मामले कंपनी कई नई चीजें पेश कर सकती है। इसमें एपल का फोकस एआई पर रहेगा। इसके अलावा जिस चीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वह अपकमिंग iOS 18 है। यहां बता रहे हैं कि इस इवेंट में क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है।
Apple इंटेलिजेंस
OpenAI, Microsoft और सैमसंग जैसी टेक कंपनियां एआई के सेक्टर में एंट्री ले चुकी हैं और कई कारनामे भी इन्होंने कर दिए हैं। लेकिन इस मामले में एपल अभी तक पिछड़ता हुआ दिखाई दिया है। लेकिन उम्मीद है कि आगामी इवेंट में कंपनी एआई को केंद्र बनाकर कई नई घोषणाएं करेगी।उम्मीद है कि iOS 18 को नई AI क्षमताओं से लैस किया जाएगा। रिपोर्ट बताती है कि एपल वॉयस मेमो ट्रांसक्रिप्शन, फास्ट सर्च, बेहतर सिरी में एआई फीचर्स को इंटीग्रेट करेगा। यह एक AI सुविधा भी पेश कर सकता है जो न्यूज, डॉक्यूमेंट और इन्फॉर्मेशन को समराइज करने की सुविधा देती है। साथ ही एक फीचर ऐसा होगा जिससे टेक्स्ट के आधार पर तुरंत कस्टम इमोजी क्रिएट किए जा सकेंगे।
iOS 18 अपडेट
ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि एपल कंपनी की तकनीक को iOS 18 में एकीकृत करने के लिए OpenAI के साथ काम कर रहा है। पिछली रिपोर्टों ने इशारा किया कि एपल अपने जैमिनी AI सिस्टम को शामिल करने के बारे में गूगल के साथ इसी तरह की बातचीत कर रहा है, लेकिन इनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।