Apple WWDC Today: मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट से लेकर iOS 17 तक, आज के इवेंट में हो सकते हैं ये बड़े एलान
Apple WWDC today आज एपल का एनुअल इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में यूजर्स और डेवलपर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स और सर्विस का एलान हो सकता है। कंपनी आज अपने फर्स्ट-एवर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश कर सकती है। फोटो- जागरण
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल आज अपने साल के सबसे बड़े इवेंट को होस्ट करने जा रही है। एपल का एनुअल इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस आज से शुरू हो रहा है। यह इवेंट यूजर्स और डेवलपर्स के लिए 9 जून तक चलेगा। ऐसे में इवेंट में कई नई सर्विस और प्रॉडक्ट का एलान होगा। आइए जानते हैं, एपल के इस इवेंट में कौन-से बड़े एलान हो सकते हैं-
आज किन प्रोडक्ट और सर्विस का हो सकता है एलान?
एपल का फर्स्ट-एवर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट
एपल इस साल अपने इस इवेंट में अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम XROS के साथ वर्चुअल और अग्युमेन्टेड रिएलिटी को कम्बाइन कर पेश सकता है।
एपल के एआर और वीआर हेडसेट के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम
माना जा रहा है कि एपल के एआर और वीआर हेडसेट के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम xrOS का एलान हो सकता है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आईपैड जैसी होम स्क्रीन पेश हो सकती है। यूजर नए फीचर की मदद से वर्चुअल स्पेस में मल्टीपल ऐप्स को रन कर सकेंगे।
15 इंच वाला मैकबुक एयर
माना जा रहा है कि एपल M2 चिप के साथ 15 इंच वाले मैकबुक एयर को पेश कर सकता है। एपल का मैकबुक एयर यूजर्स का पसंदीदा प्रॉडक्ट है।आईफोन के लिए iOS 17
आज के इवेंट में कीनोट के साथ आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 का एलान किया जा सकता है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट को स्मार्ट होम डिस्प्ले, अपडेटेड हेल्थ ऐप, नए जनरलिंग ऐप के साथ रिलीज किया जा सकता है।