मुफ्त में देखनी हों फिल्में और टीवी शो, तो डाउनलोड करें ये एप्स
ऑनलाइन टीवी शो और मूवीज देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप फ्री में अपनी पसंद के वेब सीरीज देख सकते हैं। पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स Netflix Disney Plus Hotstar और Amazon Prime Video पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। यहां हम आपके साथ फ्री एप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Updated: Thu, 04 Jan 2018 05:36 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन मूवी और टीवी शोज के लिए नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसी एप्स और वेबसाइट्स काफी लोकप्रिय हैं। यूजर्स इन एप्स और वेबसाइट्स पर जाकर अपनी पसंद के कोई भी शोज और फिल्में सकते हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपनी पसंद की मूवी और शोज के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। अपनी इस खबर में हम आपको उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी पसंद के शो और फिल्में देख सकते हैं और वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।
Tubi TV: टूबी टीवी, नेटफ्लिक्स का एक बेहतरीन विक साबित हो सकता है। इस ऐप के जरिए आप मूवी और टीवी शोज देख सकते हैं। टूबी टीवी एंड्राइड, आईओएस, रोकू, एप्पल, एक्स बॉक्स और प्ले स्टेशन जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। टूबी टीवी में कई ऑप्शन्स हैं। इनपर जा कर आप कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, डॉक्यूमेंट्री और फैमिली मूवी देख सकते हैं। इस एप को 1 लाख 91 हजार से भी ज्यादा यूजर्स से गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू मिल चुके हैं।
Viewster: ऑन लाइन मूवी और टीवी शोज के लिए व्यूस्टर भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। व्यूस्टर एंड्राइड और आईओएस पर भी उपलब्ध है। इसके लिए आपको कोई भी मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। व्यूस्टर में सीधे ऑन लाइन स्ट्रीमिंग ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। व्यूस्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको भी किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इस एप को 73 हजार से ज्यादा यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर रिव्यू दिया है।
SnagFilms: स्नैगफिल्म्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है ऑन लाइन यूजर्स के लिए। स्नेगफिल्म्स एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसकी खासियत इसका अपडेशन है। स्नेगफिल्म्स में हर रोज ऑटो अपडेशन होता है, इसके चलते हर रोज सेक्शन को रिफ्रेश करने की जरुरत नहीं पड़ती है। एप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू दिए हैं। साथ फ्री में कार्टून देखने के लिए कार्टून एचडी एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Cartoon HD: इस कार्टून एचडी एप में यूजर कभी भी अपनी मनपसंद कार्टून देखन सकता है। साथ ही बाद में देखने के लिए कार्टून को सेव भी करके रख सकते हैं। यह बहुत ही यूजर फ्रैंडली एप है। इसके माध्यम से यूजर कभी और कहीं भी कार्टून देख सकता है। इसे मोबाइल और टेबलेट दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।