ASUS ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले दो दमदार लैपटॉप, ऑफर्स में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल
ASUS ने दो नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। एआई फीचर्स के साथ लाए गए दोनों लैपटॉप में क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो दमदार परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। Vivobook S 15 OLED की कीमत 104990 रुपये है। जबकि ProArt PZ13 को 139990 रुपये में अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ASUS ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ASUS ProArt PZ13 और आसूस Vivobook S 15 OLED नाम से लाए गए लैपटॉप बेहतर एफिशिएंसी के साथ अच्छा परफॉर्मेंस देने का दावा करते हैं। दोनों लेटेस्ट लैपटॉप एआई फीचर्स के साथ आए हैं।
कीमत और अवेलिबिटी
Vivobook S 15 OLED की कीमत 1,04,990 रुपये है। इसे आसूस के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। वहीं, ProArt PZ13 की कीमत 1,39,990 रुपये है। इसे भी ASUS के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ASUS ROG स्टोर से खरीदा जा सकता है।
ASUS ProArt PZ13 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 1.2kg वजन वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की ओलेड डिस्प्ले है, जो 2880x1800 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पैनटोन सर्टिफाइड है।प्रोसेसर और ग्राफिक्स- इसमें क्वालकॉम का नया एक्स-प्लस ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप क्वालकॉम एड्रेनो एकीकृत ग्राफिक्स का इस्तेमाल करता है।
रैम और स्टोरेज- लैपटॉप में 16जीबी LPDDR5X रैम और 1 टीबी NVMe M.2 SSD स्टोरेज है।
बैटरी- 70Wh 3-सेल ली-ऑन बैटरी है, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।