Move to Jagran APP

Snapdragon 8+ प्रोसेसर और 165 HZ रिफ्रेश रेट के साथ इस दिन लांच होगा गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6

ताइवान की कंपनी ASUS अपने नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6 को अगले महीने 5 जुलाई को लांच करेगी। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा इसलिए मोबाइल गेम के दीवानों को इस फोन का इंतज़ार बहुत दिनों से है।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:15 AM (IST)
Hero Image
asus gaming smartphone photo credit- Jagran File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ताइवान की कंपनी ASUS अपने नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6 को अगले महीने 5 जुलाई को लांच करेगी। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा इसलिए मोबाइल गेम के दीवानों को इस फोन का इंतज़ार बहुत दिनों से है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आ रहे हैं। तो कुछ फीचर्स को तो कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर कर दिया है। इसलिए हमें आधिकारिक और गैर आधिकारिक रूप से जितने फीचर्स पता चले हैं हम आपको बताने जा रहे हैं।

Asus ROG Phone 6 के आधिकारिक फीचर्स

प्रोसेसर- आसुस ने बताया है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा होगा।

डिस्प्ले रेट - कंपनी ने बताया है इस फोन में 165 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Asus ROG Phone 6 के संभावित फीचर्स

कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में पंच होल फ्रंट कैमरा हो सकता है।

डिजाईन - फोन के राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स बटन मिल सकते हैं।

रैम - इस स्मार्टफोन में 16 GB की रैम लगी हो सकती है।

डिस्प्ले - आसुस के फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन से AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

बैटरी - फोन में 6,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसमें 65 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।

ओएस- यह फोन Androird 12 के साथ लांच हो सकता है।

पिछली बार इस फोन के 3 वेरिएंट होंगे लॉन्च हुए थे, इसलिए उम्मीद है आसुस अपनी ROG फोन 6 सीरीज के भी शायद 3 मॉडल ही पेश करे। लेकिन अब ये सब कुछ 5 जुलाई को ही पता चलेगा जब आसुस अपने Asus ROG Phone 6 को लांच करेगी । आप भी इस इवेंट को आसुस के आधिकारिक youtube चैनल पर ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं। Asus Rog Phone 6 भारत में कब लांच होगा, कंपनी ने इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की है।