Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

12GB रैम और 5500mAh बैटरी के साथ 8 जनवरी को एंट्री करेगा ASUS का धाकड़ गेमिंग फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Asus ROG Phone 8 Series ASUS 8 जनवरी को CES 2024 इवेंट में ROG फोन 8 सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा करेगा। कंपनी ने हाल ही में ने आगामी ASUS ROG Phone 8 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए टीजर शेयर करना शुरू किया है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखे जा सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 17 Dec 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
आरओजी फोन 8 प्रो में 1-120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ एलटीपीओ डिस्प्ले होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आसुस अपने नेक्स्ट जेन गेमिंग फोन Asus ROG Phone 8 को टीज करना शुरू कर दिया है। ASUS 8 जनवरी को CES 2024 इवेंट में ROG फोन 8 सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा करेगा।

ASUS 8 जनवरी को CES 2024 इवेंट में ROG फोन 8 सीरीज स्मार्टफोन की घोषणा करेगा। कंपनी ने हाल ही में ने आगामी ASUS ROG Phone 8 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए टीजर शेयर करना शुरू किया है। आइए डिटेल से जानते हैं लॉन्च होने वाले नए फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Asus ROG Phone 8 की स्पेसिफिकेशन

रेंडरर्स से पता चलता है कि ASUS आगामी ROG फोन 8 और ROG फोन 8 प्रो स्मार्टफोन को सपाट किनारों और गोल कोनों के साथ चौकोर डिजाइन से लैस करेगा। ASUS ने आगामी डिवाइसों को "बियॉन्ड गेमिंग" टैगलाइन के साथ टीज किया है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च होगा iPhone 17 Pro Max, मिलेगा नया A18 बायोनिक प्रोसेसर

Asus ROG Phone 8 के फीचर्स

ASUS द्वारा वेनिला आरओजी फोन 8 को मैट और ग्रिपी फिनिश के साथ लॉन्च करने की संभावना है। इसके विपरीत, डिवाइस का प्रो वैरिएंट आगामी डिवाइस के लिए अधिक ब्राइट और प्रीमियम फील देगा। आसुस दोनों स्मार्टफोन को 6.78-इंच सैमसंग फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस करेगा।

आरओजी फोन 8 प्रो में 1-120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ एलटीपीओ डिस्प्ले होगा। प्रो वेरिएंट गेमिंग के लिए 165Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा। ASUS डिवाइस को 2500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस से लैस करेगा।

Asus ROG Phone 8 की खूबियां

आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो में 3.3GHz की क्लॉक स्पीड के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC होगा। चिपसेट LPDDR5X रैम और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। वेनिला डिवाइस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: Google Play Store के लिए जारी हुआ नया अपडेट, कंपनी कर रही ऐप रीडिजाइन का टेस्टिंग

प्रो वेरिएंट 16GB + 512GB और 24GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ROG UI पर चलेंगे। आरओजी फोन 8 सीरीज के स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 5.0 और पीडी चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।