Move to Jagran APP

24GB रैम और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा ASUS का ये नया फोन, यहां जानें सारी डिटेल्स

ASUS अपने नए ROG 8 सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में तीन मॉडल ROG Phone 8 ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 ultimate हो सकते हैं। नई रिपोर्ट में पता चला है कि ASUS ROG Phone 8 अल्टीमेट को गीकबेंच पर चिपसेट रैम और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 21 Nov 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
Asus ROG Phone 8 में मिलेंगे कई बेहतरीन परफॉर्मेंस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Asus ROG Phone 8 सीरीज को जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन मिलता है, जिसमें इसमें ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 Ultra शामिल है। बता दें कि ये ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर है, जिसमें ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate मॉडल शामिल है।

बता दें कि कंपनी ने अभी तक ROG phone 8 सीरीज के लॉन्च की टाइमलाइन नहीं बताई है। हालांकि लॉन्च के पहले इसके फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इसमें इसके के प्रोसेसर है। हाल ही में हाई-एंड अल्टीमेट मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और अब यह फोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें - Airtel vs Jio: ये है जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते एक जैसे प्लान, जानिए कौन का है बेहतर

गीकबेंच में सामने आई ये डिटेल्स

  • बता दें कि गीकबेंच 3C सर्टिफिकेशन साइट में ASUS ROG फोन 8 अल्टीमेट को ASUS_AI2401_D मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इस फोन में आपको एंड्रॉइड 14 OS और 24GB रैम पर काम करता है।
  • अल्टीमेट मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।
  • इस डिवाइस को गीकबेंच डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,235 और मल्टीकोर टेस्ट में 7,098 स्कोर मिला है।
  • वहीं इसके 16GB रैम मॉडल को डेटाबेस पर सिंगल-कोर टेस्ट में 2,213 स्कोर और मल्टी-कोर सेगमेंट में 7,408 स्कोर मिले हैं।
  • पूरे फीचर्स के बात करें तो इसमें 16GB और 24GB रैम ऑप्शन, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Android 14 OS और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • ASUS ROG फोन 8 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

ROG Phone 7 सीरीज का सक्सेसर

  • ROG Phone 7 मॉडल में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है।
  • इसमें एड्रेनो 740 GPU दिया गया हैं, जो स्टॉर्म व्हाइट कलरवे और फैंटम ब्लैक ऑप्शन में मिलता है।
  • नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें पुराने मॉडल में 30 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें - AI Ready: Amazon ने किया फ्री एआई स्किल ट्रेनिंग देने का एलान, स्कॉलरशिप का भी होगा मौका