Asus ने Zenbook series में पेश किए नए लैपटॉप, इस कीमत पर मिल रहे ये फीचर्स
Asus ZenBook series New Laptops Asus ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Asus ZenBook series में दो नए लैपटॉप पेश किए हैं। दोनों ही लैपटॉप को 13th-generation Intel core प्रोसेसर के साथ पेश किया है। (फोटो- Asus India)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Fri, 21 Apr 2023 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी Asus ने अपने यूजर्स के लिए नई जेनबुक सीरीज (new Zenbook series) को पेश किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने नई सीरीज को 13th-generation Intel core प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
नई सीरीज में Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED को लाया गया है। आइए इस आर्टिकल में कंपनी की नई जेनबुक सीरीज (new Zenbook series) की खूबियों पर एक नजर डालें-
दो रंगों में पेश हुए हैं लैपटॉप
कंपनी ने Zenbook S 13 OLED और Zenbook 14 Flip OLED को दो रंगों में पेश किया है। इसके अलावा नए डिवाइस में Lumina OLED display और MIL-STD 810H-certified durability को पेश करती है। नई सीरीज में लाए गए लैपटॉप एल्युमिनियम बिल्ड के साथ Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी फीचर के साथ लाए गए हैं।
Zenbook S 13 OLED को कंपनी ने 63WHr बैटरी के साथ पेश किया है, जबकि Zenbook 14 Flip OLED 75WHr बैटरी के साथ पेश किया है। Zenbook 14 Flip OLED को परफोर्मेंस में सुधार पेश करते हुए लाया गया है।
कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं
कीमत की बात करें तो Asus Zenbook S 13 OLED (UX5304) को भारत में 1,04,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इस लैपटॉपको Basalt Grey और Ponder Blue रंग में खरीद सकते हैं। Zenbook 14 Flip OLED (UP3404) को भारत में 1,09,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इस लैपटॉप को Foggy Silver और Ponder Blue रंग में खरीद सकते हैं।