ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन 50MP कैमरा, 12GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। आसुस का यह फोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे अमेरिका यूरोप और एशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आसुस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ASUS Zenfone 11 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
ASUS Zenfone 11 Ultra की कीमत
ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को अमेरिका, यूरोप और एशिया के सलेक्टेड देशों में पेश किया गया है। फोन को दो वेरिएंट - 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
आसुस का फ्लैगशिप डिवाइस - ब्लैक, ग्रे, ब्लू और डेसर्ट सेंड चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो अमेरिका में आसुस का यह फोन 899 डॉलर (करीब 74,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन की बिक्री अप्रैल महीने की शुरुआत से स्टार्ट होगी। हालांकि, अभी इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कंपनी ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Motorola भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ हो सकती है Edge 50 Pro की एंट्री