Flipkart Republic Day Sale: आसुस के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट
Asus ZenFone 5Z, ZenFone Max M2 और ZenFone Lite L1 को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 18 Jan 2019 01:08 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart 20 जनवरी से Republic day से की शुरुआत करने जा रही है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। Asus भी इस सेल में अपने स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध कराएगी। इसके तहत Asus ZenFone 5Z, ZenFone Max M2 और ZenFone Lite L1 को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को भी डिस्काउंटेड कीमत में खरीद पाएंगे।
जानें Asus के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा कितना डिस्काउंट:ZenFone 5Z को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 32,999 रुपये है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। साथ ही 2,499 रुपये का प्रोटेक्शन प्लान 399 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं।
ZenFone Max Pro M2 के बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ भी यूजर्स को 70 रुपये की कीमत में डिस्काउंटेड मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान ऑफर किया जा रहा है। बाकी के ऑफर्स एक जैसे ही हैं।
ZenFone Max Pro M1 को भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ भी एक जैसे बैंक और ईएमआई ऑफर उपलब्ध है।ZenFone Lite L1 को भी 5,999 रुपये के बजाय 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ मात्र 9 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान दिया जा रहा है। इस फोन के साथ भी एक जैसे बैंक और ईएमआई ऑफर उपलब्ध है।
इसके अलावा ZenFone Max M1 और ZenFone Max Pro M2 को भी नो कॉस्ट ईएमआई, प्रोटेक्शन प्लान और SBI बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा।यह भी पढ़ें:
WhatsApp Android ऐप पर ग्रुप कॉल करना हुआ और आसानBSNL ने 399 रु का प्रीपेड प्लान किया Revise, 1GB की जगह अब मिलेगा 3GB से ज्यादा डाटा
WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए नहीं करना पड़ेगी Typing, पेश हुआ Dictation फीचर