Poco F2 के बाद ASUS Zenfone 6Z स्नैपड्रैगन 855 से होगा लैस, जल्द हो सकता है लॉन्च!
Zenfone 6Z क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर साथ आएगा जिसे 7nm FinFET नोड के साथ बनाया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 18 Apr 2019 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ASUS 16 मई को स्पेन में अपनी Zenfone 6 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस दौरान Zenfone 6 और Zenfone 6Z स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इससे पहले इन डिवाइसेज को लेकर कई लीक्स समेत जानकारियां सामने आई हैं। वहीं, अब Zenfone 6Z स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर ASUS I01WD है, को FCC द्वारा सर्टिफाइड कर दिया गया है। इसी डिवाइस को Geekbench और Bluetooth SIG पर भी स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर साथ आएगा जिसे 7nm FinFET नोड के साथ बनाया गया है।
Zenfone 6Z की डिटेल्स:इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल डिस्प्ले भी दी गई होगी। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। फोन में 6 और 8 जीबी की रैम दी जाएगी। साथ ही 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऑल-न्यू ZenUI 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। Antutu पर इस फोन को 363,172 स्कोर दिया गया है। इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
स्नैपड्रैगन 855 के साथ Redmi भी देगा दस्तक:
Redmi का अगला हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस फोन से संबंधित कुछ फोटोज भी पोस्ट की गई थीं। पहले कहा जा रहा था कि इस फोन को Redmi Pro 2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि Redmi के स्नैपड्रैगन 855 आधारित फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन यहां इसका नाम Redmi Pro 2 नहीं बल्कि Poco F2 होगा।यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A2 Core vs Xiaomi Redmi Go: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतरTikTok Ban in India: क्या आप भी बनाते हैं TikTok, जानें Google ने क्यों किया इसे Block
Realme 3 Pro से OnePlus 7 तक ये स्मार्टफोन्स जल्द देंगे मार्केट में दस्तक