Move to Jagran APP

ZenFone Max Pro M2 तीन कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें और क्या होगा खास

ZenFone Max Pro M1 के अपग्रेड यानी ZenFone Max Pro M2 की बात करें को तीन कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 02:34 PM (IST)
ZenFone Max Pro M2 तीन कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें और क्या होगा खास
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus जल्द ही मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें से एक ZenFone Max Pro M1 और दूसरा ZenFone Max M1 का अपग्रेडेड वेरिएंट होने की उम्मीद है। ZenFone Max Pro M1 के अपग्रेड यानी ZenFone Max Pro M2 की बात करें को तीन कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने दी है।

जानें ZenFone के नए स्मार्टफोन्स के बारे में:

रोलेंड क्वांट ने दावा किया है कि ZenFone ZB634KL यानी ZenFone Max Pro M2 तीन कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह जानकारी ट्वीट कर दी गई है। रोलेंड क्वांट ने इस फोन को अलावा ZB632KL मॉडल लॉन्च करने की भी बात की है। यह मॉडल लाने की भी जानकारी दी। यह ZenFone Max Pro M2 का वेरिएंट हो सकता है। इसके अलावा ZB631KL तीन रियर कैमरों वाला वेरिएंट होगा। इसके अलावा ZB633KL मॉडल नंबर वाला हैंडसेट ZenFone Max M2 के नाम से मार्केट में आ सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स का ट्वीट आया सामने:

इसके अलावा एक ट्वीट में टिप्सटर ने इनके संभावित स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। ZenFone Max Pro M2 ZB631KL में 6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज भी दिए जाने की संभावना है। वहीं, ZenFone Max M2 ZB633KL में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप समेत स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आपको बता दें कि ZB632KL मॉडल ZenFone Max M2 का वेरिएंट है और ZB634KL मॉडल ZenFone Max M2 Pro का है। इन्हें खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए बनाया गया है।

जानें कब लॉन्च किए जाएंगे स्मार्टफोन:

Asus ZenFone Max Pro M2 को इस साल लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, ZenFone Max M2 में अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

iPhone खरीदने का दिखा अलग क्रेज, 1 लाख सिक्के लेकर फोन खरीदने पहुंचा ये शख्स

Nokia 106 फीचर फोन नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे