Move to Jagran APP

Zenfone series को बंद करने जा रही कंपनी? ASUS ने कही ये बात

Asus Zenfone unit shut down पिछले कुछ समय से Zenfone यूनिट को बंद किए जाने की खबरें आ रही थीं। वहीं अब इन खबरों का खंडन करते हुए Asus की प्रतिक्रिया सामने आ गई है।कंपनी ने एक स्टेटमेंट में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सारी बातें गलत हैं। हम अपने दोनों ही पॉपुलर और मेन स्मार्टफोन को लाना जारी रखेंगे।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 11:45 AM (IST)
Hero Image
Zenfone series को बंद करने जा रही कंपनी? ASUS ने कही ये बात
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि Asus अपनी Zenfone series को बंद करने जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इस सीरीज में Zenfone 10 को ही आखिरी डिवाइस के रूप में पेश कर रही है। इसी कड़ी में ताइवान की इस कंपनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंपनी ने साफ किया है कि Zenfone और ROG स्मार्टफोन बनाना चालू रखेगी।

Zenfone को लेकर Asus ने कही ये बात

Zenfone को लेकर रिपोर्ट्स का दावा था कि जेनफोन डिविजन को किसी दूसरे डिपार्टमेंट के साथ मर्ज किए जाने की योजना पर काम चल रहा है।

हालांकि, कंपनी ने ऐसी खबरों को लेकर भी साफ कर दिया है कि कंपनी ऐसी किसी भी योजना पर काम नहीं कर रही है।

कंपनी ने कहा Zenfone को लेकर सारी बातें हैं अफवाहें

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सारी बातें गलत हैं। हम अपने दोनों ही पॉपुलर और मेन स्मार्टफोन को लाना जारी रखेंगे।

ASUS अपने स्मार्टफोन बिजनेस और ग्राहकों के लिए स्ट्रॉन्ग कमिटमेंट ही करता है और उन्हें पूरा करता है।

साल 2024 में नए प्रोडक्ट्स के लिए रहें तैयार

ASUS ने ग्राहकों से कहा है कि वह साल 2024 में नए प्रोडक्ट्स और लाइनअप के लिए तैयार रहें और कंपनी के साथ बने रहें। बता दें कि Zenfone भारत में z series के नाम से पेश की जाती है।

Asus Zenfone 10 के स्पेसिफिकेशन

Asus Zenfone 10 को इस साल जून में कुछ मार्केट में लॉन्च किया गया था। Asus Zenfone 10 को 5.9 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और HDR1 10+ सपोर्ट के साथ लाया गया था। फोन के डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया था। फोन में 16GB रैम की सुविधा पेश की गई थी।