Samsung Galaxy S23 Series का जलवा बरकरार, धड़ाधड़ बुक हो रहे हैं फोन, पहले दिन ही आंकड़ा 1 लाख 40 हजार से पार
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को हुए अपने अनपैक्ड इवेंट में लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Series को पेश किया है। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन पेश किए गए थे। भारत में फोन की प्री- बुकिंग को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 09 Feb 2023 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की Galaxy S23 Series को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। कंपनी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप को ग्राहकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फोन की प्री- बुकिंग को लेकर ही कंपनी के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
जी हां, अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक नई अपडेट हो सकती है। सैमसंग अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप S23 Series को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में है। ऐसे में आपके पास भी S23 Series की प्री- बुकिंग का शानदार मौका है।
S23 Series के तहत सैमसंग ने पेश किए हैं तीन शानदार नए स्मार्टफोन
मालूम हो कि इस महीने की शुरूआत में ही कंपनी ने अपने अनपैक्ड इवेंट में नए फ्लैगशिप को पेश किया है। इस फ्लैगशिप के तहत सैमसंग ने तीन नए स्मार्टफोन का तोहफा अपने ग्राहकों को दिया।सैमसंग गैलेक्सी S23 Series के तहत गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी हाल ही में पेश हुए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग का मौका दे रही है।
गैलेक्सी S23 सीरीज की प्री-बुकिंग पहले दिन ही रही कमाल
कंपनी नए फ्लैगशिप के तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में 2 फरवरी से ही शुरू कर चुकी है। सैमसंग ने ग्राहकों को नए स्मार्टफोन की प्री- बुकिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध करवाई है। सैमसंग गैलेक्सी S23 Series की प्री- बुकिंग के पहले दिन ही सैमसंग के पुराने सभी फ्लैगशिप के रिकॉर्ड टूटे हैं। पहले 24 घंटों में सैमसंग के S23 Series स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार से भी पार हुआ है।