Move to Jagran APP

चीन की पॉपुलर इंटरनेट कंपनी Baidu अब स्मार्टफोन मार्केट में भी बनाएगी दबदबा, अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा पहला फोन

Baidu Launching Its First Smartphone Smartphone Global Market में चीनी कंपनियां का लंबे समय से दबदबा रहा है। दुनिया के पांच बड़े स्मार्टफोन ब्रांड में से तीन चीनी कंपनियां ही हैं। ऐसे में Baidu की एंट्री कई मायनों में खास मानी जा रही है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 09 May 2023 08:58 AM (IST)
Hero Image
Baidu Launching Its First Smartphone, Pic Courtesy- Jagran file
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनियों का ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एक अलग ही दबदबा रहा है। चीन के बाहर कई देशों में चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर्स को भाते हैं। इनमें भारतीय यूजर्स भी शामिल हैं। इसी कड़ी में एक पॉपुलर और बड़ी चीनी कंपनी Baidu भी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है।

कंपनी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अपने पहले डिवाइस के साथ एंट्री करने जा रही है। चीन में इंटरनेट की बड़ी कंपनियों में से एक Baidu अगले हफ्ते अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा पहला स्मार्टफोन

न्यूज एजेंसी आईएएन की एक रिपोर्ट की मानें तो बीजिंग बेस्ड कंपनी की Xiaodu unit नई पेशकश को लाने जा रही है। यह यूनिट अमेजन के एलेक्सा डिविजन की तरह ही है।

चीन में गूगल की सबसे पहले राइवल कंपनी Baidu एक पॉपुलर इंटरनेटर सर्च इंजन है। चीन में गूगल की जगह Baidu का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि गूगल को चीन में बैन किया गया है।

स्मार्टफोन से पहले इन प्रोडक्ट में आजमा चुकी हाथ

बता दें, कंपनी के लिए स्मार्टफोन पहला हार्डवेयर वेंचर नहीं है। कंपनी वर्तमान में स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले के लिए भी जानी जाती है। अब Baidu अपने पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन में को जोड़ने जा रहा है। Baidu से पहले ही कई चीनी कंपनियां स्मार्टफोन के मार्केट में पॉपुलर हैं। दुनिया के पांच बडे़ स्मार्टफोन ब्रांड में से तीन में चीनी कंपनियों का ही नाम आता है। ऐसे में Baidu के नए स्मार्टफोन की एंट्री को और भी खास माना जा रहा है।

Baidu की एंट्री किन मायनों में होगी खास

दरअसल इस साल की पहली तिमाही में चीन के स्मार्टफोन सेल्स में 5 प्रतिशत की गिरावट रिकॉर्ड हुई है। यह गिरावट साल 2014 की पहली तिमाही के आंकड़े को भी पीछे छोड़ गई।

यूएस बेस्ड कंपनी एपल की बात करें तो चीन के स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी का सबसे बड़ा शेयर रहा। कंपनी की सेल इस साल की पहली तिमाही में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी में रही। ऐसे में Baidu की ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री खास मानी जा रही है।