Move to Jagran APP

मोबाइल में लो बैटरी से हैं परेशान, तो डाउनलोड करें ये एप्स

अगर आपके फोन में लो बैटरी की समस्या पेश आ रही है तो इन 3 एप्स की मदद से आप अपने फोन की बैटरी की परफार्मेंस को बढ़ा सकते हैं

By Shubham ShankdharEdited By: Updated: Thu, 04 Jan 2018 06:29 PM (IST)
मोबाइल में लो बैटरी से हैं परेशान, तो डाउनलोड करें ये एप्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन्स में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच यूजर्स को हमेशा से लो बैटरी की शिकायत रही है। हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स हो या फिर एडिटिंग और सोशल मीडिया के एप्स, बैटरी की परेशानी के चलते यूजर्स को इन एप्स को न चाह कर भी अन इंस्टॉल करना पड़ जाता है। अगर आप भी लो बैटरी की समस्या से हर रोज दो चार होते हैं तो यह खबर बेशक आपके काम की है। हम आपको उन एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको लो बैटरी की परेशानी से निजात मिल सकती है।

  1. ग्रीनिफाई(Greenify): एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए ग्रीनिफाई एप एक अच्छा ऑप्शन है। ये एप न सिर्फ बैटरी की खपत को कम करता है बल्कि इससे बैटरी की परफॉर्मेंस भी सुधरती है। एप का इस्तेमाल करने के लिए फोन को रूट करना जरूरी है, हालांकि अगर आपके डिवाइस में एंड्राइड 6+ है तो आपको रूट करने की जरुरत नहीं है। ग्रीनिफाई सभी एप्स को ऑटोमैटिक हाइबरनेट करता है, इसके चलते बैकग्राउंट में चल रहे एप्स अपने आप बंद हो जाते हैं। ग्रीनिफाई उन एप की भी पहचान करता है जो फोन के बैकग्राउंड में बिना वजह रन करते हैं। ग्रीनिफाई एप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं 2 लाख 65 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे रिव्यू दिया है।
  2. बैटरी डॉक्टर(Battery Doctor): गूगल प्ले स्टोर पर बैटरी डॉक्टर एक पॉपुलर एप है। ये एप उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें ओवर हीटिंग की शिकायत रहती है। बैटरी डॉक्टर बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को बंद कर देता है जिससे बैटरी की परफार्मेंस तो बढ़ती ही है साथ ही फोन की स्पीड भी तेज हो जाती है। ये एप उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो फोन पर हाई ग्राफिक्स गेम्स खेलना पंसद करते हैं। बैटरी डॉक्टर एप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं, वहीं 81 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस एप को रेटिंग दी है।
  3. डीयू बैटरी सेवर(DU Battery Saver): डीयू बैटरी सेवर एक बेहतरीन और फ्री बैटरी सेवर एप है। इस एप में जंक क्लीनर, फोन बूस्टर, एप लॉक, बैटरी सेवर और फोन कूलर जैसे कई सारे फीचर्स हैं। यानी ये एक ऐसा एप है जिसे डाउनलोड करने के बाद आपको कई दूसरे एप्स डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे। एप की मदद से आप बैटरी चार्जिंग टाइम का पता लगा सकते हैं। ये एप फोन की बैटरी की स्टीक जानकारी देता है। एप का इंटेलिजेंस स्विचिंग मोड इसे खास बनाता है। एप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। वहीं 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस एप को रेटिंग दी है। तो अगर आप बैटरी और फोन के बार-बार हैंग होने से परेशान हो चुके हैं, तो ये एप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
ऐसे में अगर आप अपने फोन में इन एप्स को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको आए दिन पेश होने वाली लो बैटरी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सकती है। आप इनमें से किसी एक एप को अपनी मर्जी से चुन सकते हैं, जो भी आपको बेहतर लगे।