7000 रुपये से भी कम कीमत में मौजूद है ये 7 एंड्रायड स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर
आज हम आपको 7,000 रुपये से कम कीमत में मौजूूद स्मार्टफोन की जानकारी देंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक ही कीमत में कई हैंडसेट्स उपलब्ध हैं। अब मोबाइल कंपनियां कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स को पेश कर रही हैं। ऐसे में आज हम आपको 7,000 रुपये के अंदर बाजार में कौन-कौन से स्मार्टफोन मौजूद हैं इसकी जानकारी देंगे। जिसकी ना तो सिर्फ परफॉर्मेंस अच्छी है बल्कि फोन की रैम, कैमरा और लुक भी शानदार है। तो आइये जानते हैं ऐसे कुछ स्मार्टफोन के बारे में...
1. शाओमी रेडमी 4
कीमत: 6,999 रुपये से शुरू
इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. माइक्रोमैक्स कैनवस 1
कीमत: 6,999 रुपये
माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 5 इंच की एचडी डीस्पले दिया गया है जो 2.5डी ग्लास के साथ उपलब्ध है। एंड्रायड नॉगट आधारित यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर काम करता है और फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
3. शाओमी रेडमी 4ए
कीमत: 5,999 रुपये
शाओमी रेड्मी 4A स्मार्टफोन में 5 इंच डिस्प्ले दिया है। फोन में 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज उपलब्ध है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 4 में आईआर ब्लास्टर है जिससे कि आप फोन से ही टीवी को कंट्रोल कर सकें।
4. मोटो C प्लस
कीमत: 6999 रुपये
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।
5. इनफोकस टर्बो 5
कीमत: 6,999 रुपये
इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।
6. लेनोवो वाइब K5
कीमत: 6999 रुपये
वाइब K5 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए वाइब K5 में एलईडी फ्लैश और ऑटोफोक्स के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है।
7. माइक्रोमैक्स कैनवस 5
कीमत: 6599 रुपये
लॉन्च के समय इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,000 रुपये थी लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपये है। माइक्रोमैक्स कैनवस 5 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। मैटल डिजाइन वाला यह फोन 4जी एलटीई से लैस है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: