बैटरी बैकअप के मामले में दमदार हैं ये लैपटॉप, सिंगल चार्ज में चलते हैं 5 घंटे से भी ज्यादा
Best Battery Backup Laptop यदि आप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले टॉप 5 लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह हैं। आप इन लैपटॉप को खरीद सकते हैं अगर आप बड़ी बैटरी वाला लैपटॉप चाहते हैं। (फाइल फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 21 Apr 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में लैपटॉप की जरूरत हर किसी को होती है। अगर आप गेम खेलना चाहते हैं तो लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर इनका इस्तेमाल इंटरनेट चलाने से लेकर गेमिंग और मूवी देखने तक करते हैं।
भले ही लैपटॉप के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हों, लेकिन लंबी बैटरी लाइफ वाले बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले लैपटॉप की मांग उनसे कहीं ज्यादा है। यदि आप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले टॉप 5 लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आप नीचे दी गई लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Lenovo ideapad Slim 5
लैपटॉप में (15.6) FHD (1920 x 1080), IPS, Anti-Glare, डिस्प्ले देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो लैपटॉप में 11th Generation Intel® Core™ i5-1135G7 Processor दिया गया है। लैपटॉप लेटेस्ट विंडो Windows 11 Home 64 पर रन करता है।लैपटॉप में 16 GB Soldered DDR4 3 रैम के साथ 512 GB SSD स्टोरेज दिया गया है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिये Stereo, Dolby® Audio™ फीचर दिया गया है। लैपटॉप में 3 सेल वाली 57Wh, की बैटरी है जो 11 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। मार्केट में इसकी कीमत 63,590 रुपये है।
Asus Vivobook 16x
लैपटॉप में 16 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो लैपटॉप में AMD Ryzen 5 Hexa Core प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप लेटेस्ट विंडो Windows 11 Home 64 पर रन करता है। लैपटॉप में 16 GB DDR4 रैम के साथ 512 GB SSD स्टोरेज दिया गया है।
लैपटॉप में AMD Radeon AMD RADEON ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया है। लैपटॉप में 3 सेल की बैटरी है जो 6 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप देती है। मार्केट में इसकी कीमत 55,00 रुपये है।