Year Ender 2022: घंटों इस्तेमाल के बाद भी खत्म नहीं होती बैटरी, कम बजट में रही इन स्मार्टफोन की धूम
भारत में इस साल कई फोन लॉन्च हुए जिनमें यूनिक डिजाइन और कई अलग फीचर्स पेश किए गए। आज हम 2022 के ऐसे स्मार्टफोन्स की बात करेंगे जो बेहतरीन बैटरी के साथ आते हैं। इसमें Samsung Vivo Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स शामिल है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 11:22 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 टेक्नोलॉजी की दृष्टि से काफी बेहतरीन साल रहा है। 5G के लॉन्च के साथ जहां कंपनियां ने कई 5G फोन को लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने कई ऐसे फोन्स भी पेश किए है, जो बेहतर बैटरी के साथ आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट में आते हैं और उनमें हाई-एंड बैटरी दी जाती है। इस लिस्ट में Samsung , Vivo, Realme, Xiaomi और IQOO शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy F13
ये इस लिस्ट का पहला फोन है, जिसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 401PPI के पिक्सेल डेंसिटी और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F13 में एक ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 850 प्रोसेसर है जिसमें 4GB रैम का सुविधा है। जहां तक कैमरों का सवाल है, इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़ें- iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के डिस्प्ले में कुछ यूजर्स को रही है समस्या, लोगों ने की शिकायत
Vivo T1 स्मार्टफोन
Vivo T1 में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा मिलती है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है । वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन कैमरा 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का एक और कैमरा दिया गया है।