Move to Jagran APP

Best Camera Phones: 25000 हजार रुपये से कम में सैमसंग, पोको और मोटोरोला के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

अगर आपका बजट 25000 रुपये से कम है और बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में है तो यहां कुछ ऐसे ही फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें सैमसंग पोको और मोटोरोला के फोन शामिल है। इनमें प्राइमरी कैमरा से साथ सेल्फी कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का मिलता है। साथ ही पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
फोटोग्राफी करने वालों के लिए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त किसी का फोकस पावरफुल प्रोसेसर पर होता हो तो किसी की चाहत बजट में बड़ी बैटरी वाला फोन लेने की होती है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो फोटोग्राफी करने के मकसद से नया फोन लेते हैं। अगर आप भी 25000 रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोन लेना चाहते हैं, तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं। जिनमें सैमसंग, पोको और मोटोरोला के फोन शामिल हैं।

Samsung Galaxy F54

  • प्राइस शुरू- 22,999 रुपये
  • प्राइमरी कैमरा- 108MP
  • सेल्फी- 32MP
  • डिस्प्ले- 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस
  • प्रोसेसर- Exynos 1380 (5 nm)
  • बैटरी- 6000mAh
सैमसंग की एफ सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन में सेल्फी शौकीनों के लिए 32MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन OIS के साथ 4k वीडियो को भी सपोर्ट करता है।

Infinix GT20 Pro

  • प्राइस शुरू- 23,999 रुपये
  • बैक कैमरा- 108MP
  • डिस्प्ले- 6.78 इंच एमोलेड, 120Hz
  • प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 8200 Ultimate
  • बैटरी- 5000 mAh
इंफिनिक्स की जीटी सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 108MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है।

Honor 90

  • प्राइस- 24,999 रुपये
  • बैक कैमरा- 200MP
  • डिस्प्ले- 6.7 इंच एमोलेड
  • प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 1
  • बैटरी- 5,000 mAh, 66W
50MP सेल्फी कैमरे वाले ऑनर 90 के टॉप वेरिएंट में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके बेस मॉडल में 8GB+256GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और पिकॉक ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Poco X6 Pro

  • प्राइस - 23,999 रुपये से शुरू
  • बैक कैमरा- 64MP
  • सेल्फी- 16MP
  • डिस्प्ले- 6.67 एमोलेड, 120hz
  • प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 8300 Ultra
  • बैटरी- 5000 mAh

Motorola Edge 50 Fusion

  • प्राइस- 24,999 रुपये से शुरू
  • बैक कैमरा- 50MP
  • सेल्फी- 32MP
  • डिस्प्ले- 6.7 इंच P-OlED
  • प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 2
  • बैटरी- 5000mAh, 68W