ये हैं Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV और d2h के बेस्ट ऑल-इन-वन DTH प्लान्स
अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन-सा प्लान या चैनल चुना जाए तो यहां हम आपको Tata Sky Airtel Digital TV Dish TV और d2h के ऑल-इन-वन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:10 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। TRAI के नए DTH रेग्यूलेशन्स को लागू हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इसके बाद से केबल और DTH कंपनियों ने अपने प्लान्स पेश करने शुरू कर दिए थे। वैसे तो TRAI ने लोगों को जल्द से जल्द अपने मुताबिक प्लान्स या चैनल्स चुनने की बात कही थी, लेकिन कई लोग अब भी ऐसे हैं जिन्होंने प्लान्स या चैनल्स का चुनाव अब तक नहीं किया है। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन-सा प्लान या चैनल चुना जाए तो यहां हम आपको Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV और d2h के ऑल-इन-वन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।
Tata Sky: यह कंपनी एक ऑल इन वन प्लान ऑफर कर रही है जिसमें हर कैटेगरी के सभी चैनल्स उपलब्ध कराए जाते हैं। इसका नाम Premium Sports English है। इसके लिए यूजर्स को 522 रुपये प्रति महीना देने होंगे। इसमें 130 चैनल्स दिए गए हैं। इसमें मूवीज, सपोर्ट्स, हिंदी मनोरंजक चैनल, अंग्रेजी मनोरंजक चैनल, किड्स चैनल्स, इंफोटेनमेंट चैनल्स आदि शामिल हैं। वहीं, अगर आपको अंग्रेजी न्यूज चैनल नहीं चाहिए तो आप फैमिली किड्स सपोर्ट्स पैक भी ले सकते हैं जिसकी कीमत 164 रुपये प्रति महीने है। इसमें 104 चैनल शामिल हैं।
Tata Sky सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Airtel Digital TV: Airtel अपने यूजर्स को 380 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। इसक तहत यूजर्स को 120 चैनल्स दिए जाएंगे। इसमें 30 HD चैनल्स शामिल हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी बेहतर है जो HD सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। इसमें जी के सभी चैनल्स, स्टोर के सभी चैनल्स और सोनी के सभी चैनल्स समेत कई अन्य चैनल्स शामिल हैं।
Airtel सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए क्लिक करें यहांd2H: कंपनी Diamond Combo नाम का एक प्लान ऑफर कर रही है जिसकी कीमत 319 रुपये है। इस पैक में किड्स, स्पोर्ट्स, इंफोटेनमेंट आदि कैटेगरी के अलग-अलग SD चैनल्स शामिल हैं। इसमें हिंदी मनोरंजन चैनल समेत अंग्रेजी मनोरंजन चैनल भी शामिल हैं। इसमें जी, सोनी, स्टार के सभी चैनल्स सम्मिलित हैं। साथ ही किड्स चैनल भी इस पैक में दिए गए हैं।
Dish TV: Dish TV अपने यूजर्स को सबसे कम कीमत में ऑल इन वन पैक उपलब्ध करा रही है। इस प्लान की कीमत 265 रुपये प्रति महीने है। यह Super Family plan है। इसमें हर लोकप्रिय कैटेगरीज के 197 चैनल समेत Dish TV सर्विसेज शामिल हैं। इसमें जी, सोनी, स्टार के सभी चैनल्स सम्मिलित हैं।Dish TV सेट टॉप बॉक्स खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy A50 Review: 22000 रुपये से कम कीमत में जानें कैसा है यह फोन
Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7 क्विक रिव्यू: बजट कीमत में जानें कैसे हैं ये फोनSamsung Galaxy A30 Review: क्या यह बन सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प, जानें