बिजली से भी तेज चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं ये 5 बजट स्मार्टफोन, मात्र 25 मिनट में हो जाते हैं फुल चार्ज
Fast Charging Mobile Phones (Aug 2023) फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। अगर आप भी चार्जिंग के लिए डिवाइस में बहुत अधिक समय नहीं देना चाहते तो इन स्मार्टफोन की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा देखने को मिलती है। चलिए डिटेल से जानते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 06:47 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सारा दिन होता है ऐसे में कुछ यूजर्स काम के बीच में बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करना एक आफत समझते हैं। ऐसे ही यूजर्स की परेशानी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां मिनटों में चार्ज होने वाले स्मार्टफोन को ला रही है।
फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। अगर आप भी चार्जिंग के लिए डिवाइस में बहुत अधिक समय नहीं देना चाहते तो इन स्मार्टफोन की लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108-मेगापिक्सल सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसे 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है।
Infinix GT 10 Pro
इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन का लुक Nothing Phone (2) के लुक जैसा है। कंपनी का नया डिवाइस एक गेमिंग फोन है। खास बात ये है कि इनफिनिक्स ने अपने इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है। Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है।
कंपनी ने फोन को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ पेश किया है। Infinix GT 10 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।