साल भर टेंशन फ्री होकर लें हाई स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग का मजा, Jio के ये प्लान देंगे कई धमाकेदार फीचर्स
Jio अपने यूजर्स के लिए एक साल का रिचार्ज प्लान देता है। इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग सुविधाएं मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 04:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियां है, जिनमें जियो का अपना ही यूजर बेस है, हजारों ऐसे लोग हैं, जो जियो की अलग-अलग सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए मोबाइल प्लान के साथ ब्रॉडबैंड की भी सुविधा देता है।
मोबाइल यूजर्स के लिए जियो कई बेहतरीन प्लान लाता रहता है। आप इसके मंथली और सालाना प्लान का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे दो प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 365 दिनों की वेलिडिटी के साथ कई आकर्षक लाभ मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Jio के सालाना प्लान
आज हम आपको जियो के दो ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है और इसकी वैलिडिटी 1 साल या 365 दिनों की है। हम बात कर रहे हैं, जियों के 2,999 रुपये और 2879 रुपये के प्लान की, जो कंपनी के सालाना प्लान है।
इसका मलतब है इन प्लान्स के साथ एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको 1 साल तक कोई रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पडे़गी। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें - अब WhatsApp से रिचार्ज हो जाएगा आपका मेट्रो कार्ड, बस करना होगा ये काम