Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खरीदना चाहते हैं नया लैपटॉप तो ना गवाएं मौका, मिलेगा 10000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट

अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक से लेकर होम अप्लायंस पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आज हम बात कर रहे हैं उन लैपटॉप्स की जो इस सेल के दौरान 40 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
Amazon giving huge discount on laptops, know the details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में हजारों ऐसे यूजर्स है, जो अपनी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए अपडेट और सेल की घोषणा करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है।

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर होम अप्लायंस तक हर चीज पर भारी डिस्काउंट मिलता हैं। आज बात कर रहे हैं उन लैपटॉप की जो इस सेल में ऑफर के साथ आ रहे हैं और इनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

इन लैपटॉप पर मिल रहा ऑफर

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2023 में लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और अन्य प्रोडक्ट से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट पर शानदार डील मिल रही है। यह Amazon की इस साल की पहली बड़ी सेल है जो 20 जनवरी तक लाइव रहने वाली हैं। आज हम ऐसे लैपटॉप की बात कर रहे हैं, जो 40 हजार से कम कीमत पर मिल रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है Proxy सर्वर, कैसे करता है काम, आपकी जिंदगी में रखता है कितना महत्व

Honor MagicBook 14

इस लैपटॉप को आप केवल 38,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बास्तविक कीमत 65,999 रुपये ही है। यानी की आपको ऑनर मैजिकबुक 14 पर 41 प्रतिशत की भारी छूट मिली है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इसकी कीमत को 10,850 रुपये तक कम किया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल-HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है।प्रोसेर की बात करें तो इसमें AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।

Lenovo IdeaPad 3

Amazon इस लैपटॉप पर 44 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 34,400 रुपये हो जाती है।इस पर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,850 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। Lenovo IdeaPad 3 मॉडल 11वीं जनरेशन के Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 250nits ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच का फुल-एचडी टीएन डिस्प्ले भी है।

Acer Extensa 15

एसर एक्स्टेंसा 15 लैपटॉप 32,490 रुपये की कम कीमत पर लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 41,999 रुपये है। सेल के दौरान लैपटॉप को एक्सचेंज करने से इसकी कीमत में 15,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। फीचर की बात करें तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल-एचडी LED स्क्रीन है। इसमें 11वीं पीढ़ी का Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp ले आया ये धमाकेदार फीचर, पहले नहीं देखी होगी ऐसी खूबी