Move to Jagran APP

Best Rugged Phones - पटकने पर भी नहीं टूटेंगे ये स्मार्टफोन, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स

अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसे आप चाहे जितनी बार पटकें या गिरा दें वो टूटता नहीं है। ऐसे में आप रग्ड स्मार्टफोन के बारे में सोच सकते हैं। ये स्मार्टफोन अपनी मजबूत बिल्ड के लिए जानें जाते हैं। हम यहां कुछ ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 07 May 2024 07:45 PM (IST)
Hero Image
पटकने पर भी नहीं टूटेंगे ये स्मार्टफोन, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट समय के साथ-साथ बदलता जा रहा है। ऐसे में मार्केट में रोज नए फोन आते रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ फोन ऐसे भी है, जो पटकने या उंचाई से गिरने पर भी टूटेगा नहीं। हम रग्ड फोन की बात कर रहे हैं।

यहां हम कुछ डिवाइस को लिस्ट करने जा रहे हैं, जिसमें स्टॉग बिल्ट के साथ कई खास फचर्स मिलते हैं। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं। इस लिस्ट में DOOGEE और Easyfone Shield जैसे ब्रांड्स शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

DOOGEE S61 PRO Rugged स्मार्टफोन

इस डिवाइस में 6 इंच का IPS HD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें 20MP नाइट विजन कैमरा मिलता है। इस डिवाइस को 8GB+128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें आपको IP68 वॉटरप्रूफ सुविधा मिलती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5180mAh बैटरी दी गई है । कीमत की बात करें तो इसको अमेजन पर 21,220 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें - AC vs Cooler vs Fan: कहां होती है बिजली की ज्यादा खपत, समझें बिजली बिल की पूरी कैलकुलेशन

Easyfone Shield फोन

इस डिवाइस में 7.11cm यानी 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इस डिवाइस में 2MP रियर कैमरा के साथ 32MB रैम और 32MB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इस डिवाइस में 2500mAh की लीथियम-आयन बैटरी मिलती है। कीमत की बात करें तो 6,499 रुपये में पेश किया गया है। आप इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

HONOR X9b 5G

हॉनर का ये खास फोन भी अपनी स्ट्रॉग बिल्ट के लिए जाना जाता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। Honor X9b में 4nm पर काम करने वाला Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर Adreno 710 GPU के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में 35 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,800 mAh की बैटरी मिलती है। कीमत की बात करें तो इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Toshiba ने लॉन्च किया नेक्स्ट जेनरेशन TV, डॉल्बी विजन-एटमॉस के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स