Move to Jagran APP

Best Selling Smartphones: Apple-Samsung के फोन करते हैं लाखों-करोड़ों दिलों पर राज, इस iPhone की दुनिया है दीवानी

एपल का कौन-सा आईफोन यूजर्स के दिल पर राज करता है क्या आपके जेहन में भी यही सवाल है। अगर हां तो सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन (Best Selling Smartphones Q1) की लिस्ट की ये लिस्ट आपको जरूर चेक करनी चाहिए। Counterpoint की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक तो ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 फोन में एपल और सैमसंग का नाम ही छाया हुआ है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 07 May 2024 10:12 AM (IST)
Hero Image
Best Selling Smartphones: इस iPhone की दुनिया हुई दीवानी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल और सैमसंग के फोन की दुनिया इस कदर दीवानी बनी हुई है कि मार्केट में किसी दूसरे ब्रांड का सिंगल फोन भी यूजर को नहीं लुभा पाया।

ये हम नहीं, बल्कि 2024 की पहली तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन (Best Selling Smartphones Q1) की लिस्ट में देखा जा रहा है।

Counterpoint की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, तो ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 फोन में एपल और सैमसंग का नाम ही छाया हुआ है।

इस आईफोन के फैन हुए यूजर्स

अब आपके जेहन में पहला सवाल यही आ रहा होगा कि सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन-सा मॉडल आता है।

इस सवाल का जवाब देते हुए बताते हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी एपल आईफोन लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है।

एपल आईफोन 15 सीरीज का हाई-एंड मॉडल iPhone 15 Pro Max इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। यह महंगा फोन इस साल की पहली तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है।

इन टॉप 10 फोन का बरकरार रहा जलवा

  1. Apple iPhone 15 Pro Max
  2. Apple iPhone 15
  3. Apple iPhone 15 Pro
  4. Apple iPhone 14
  5. Samsung Galaxy S24 Ultra
  6. Samsung Galaxy A15 5G
  7. Samsung Galaxy A54 5G
  8. Apple iPhone 15 Plus
  9. Samsung Galaxy S24
  10. Samsung Galaxy A34
सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 फोन में एपल के चार आईफोन के अलावा, Samsung Galaxy S24 Ultra को भी जगह मिलती है।

यह पहली बार है जब Pro Max वेरिएंट को एपल की नॉन-सीजनेबल तिमाही में टॉप पर देखा जा रहा है। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स की पसंद हाई-एंड स्मार्टफोन बन रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Apple जल्द लाएगा अपना पहला फोल्डेबल iPhone, 2026 में हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

iPhone Pro मॉडल का कुल सेल में आधे से ज्यादा शेयर

रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली तिमाही के लिए एपल की कुल सेल का आधा हिस्सा iPhone Pro मॉडल की सेल का है।

इस बार प्रो मॉडल की सेल में साल 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 24 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। iPhone Pro मॉडल का इस साल की पहली तिमाही की सेल में 60 प्रतिशत से ज्यादा शेयर है।