Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Christmas Gift 2022: क्रिसमस पर गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, सस्ते में मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर्स

अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये से कम है तो हम आपके लिए कुछ विकल्प दे रहे हैं। ये फोन्स आपके जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बजट में भी फिट हो जाएगा। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 12:15 AM (IST)
Hero Image
These smartphone are the best gift for your friends

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और हम हर छोटी-बड़ी चीज के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनका भी एक लाइफ स्पैन होता है और ऐसे में आपको नया फोन खरीदना हो और आपका बजट लिमिटेड हो तो? परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे फोन्स का विक्लप देने वाले है, जो आपके लिए सही हो सकते हैं। इस लिस्ट में Samsung, Realme, Redmi, Vivo जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन

इस लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 है, जिसे आप अमेजन पर 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1560 x 720 पिक्सेल रेजॉल्यूशन मिलता है।

वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन MediaTek Helio P35 का ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसमें 4 GB रैम और 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज हैं। इसके साथ ही आपको वर्चुअल रैम का भी फीचर मिलता है,जिसकी मदद से आप रैम को 8 GB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - न गवाएं मौका! Samsung के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, पा सकते हैं 20000 रुपये तक छूट

Redmi A1 स्मार्टफोन

Redmi A1 स्मार्टफोन में आपको 16.56cm का HD+ स्क्रैच रेज़िस्टेंट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा आपको मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर, 8MP का डुअल कैमरा सेटअप और 5MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। Redmi A1 को आप अमेजन से 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Vivo T1X स्मार्टफोन

Vivo T1X एक ऑल-राउंडर है, जिसमें स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 4-लेयर कूलिंग सिस्टम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

realme narzo 50 

Realme के इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी96 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो आप इस फोन में 6.6 इंच FHD+ (2412x1080) डिस्प्ले पाएंगे, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है।इसमें आपको 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इस फोन को आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo T1 5G

अगर आप किसी को गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G मोबाइल प्रोसेसर मिलता है।इसमें 8GB + 4GB एक्सटेंडेड रैम की भी सुविधा है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और रिवर्स चार्जिंग क्षमताएं भी हैं। इसे आप 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Meta ने 2 करोड़ से अधिक Instagram और facebook कंटेंट पर की कार्रवाई, अकाउंट हैकिंग की सबसे ज्यादा शिकायत