Move to Jagran APP

Smartphone under 10k: अफोर्डेबल कीमत में बेस्ट 5G स्मार्टफोन, आपके लिए कौन-सा बेस्ट

अफोर्डेबल सेगमेंट में अगर कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। 10000 रुपये की रेंज में रियलमी सैमसंग और मोटोरोला समेत कई कंपनियां फोन ऑफर करती हैं। इनमें कीमत के लिहाज से अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं। इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए इन फोन के बारे में जान लेते हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 03 Nov 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
कम बजट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कम बजट में अपनी जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन खरीदना वाकई एक बड़ी चुनौती है। मार्केट में यूं तो कम कीमत में कई फोन मौजूद हैं, लेकिन जब अपने लिए सेलेक्ट करने की बारी आती है तो हमें समझ नहीं आता कि किसे खरीदा जाए। अगर आप अपने लिए 10,000 हजार रुपये से कम में अच्छा फोन डेली यूज के लिए खरीदना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे ही फोन लेकर आए हैं। जिन्हें 10 हजार से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इनमें कीमत के लिहाज से खूबियां भी अच्छी ऑफर की जाती हैं।

Samsung Galaxy A14 5G

यह फोन 6.6 इंच की PLS LCD, 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मेक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के फ्रंट में 13MP का सेंसर है। फोन में 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola G45

9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए मौजूद है। इसमें 5000 mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 16MP के सेल्फी सेंसर के साथ आता है। इसे 10 हजार से कम के बजट में खरीदने पर विचार किया जा सकता है।

Poco M6 5G

पोको भी इस सेगमेंट में Poco M6 5G स्मार्टफोन को ऑफर करता है। इसमें 90 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50MP का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम है।

Realme Narzo N63

रियलमी की नार्जो सीरीज में आने वाला यह फोन अमेजन पर 8,499 रुपये में मिल रहा है। इसमें 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है और फोन 5000 mAh बैटरी से पावर लेता है। इसमें 8MP सेल्फी कैमरा और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कीमत के लिहाज से इसमें अच्छे खासे स्पेक्स ऑफर किए गए हैं।

Itel Color Pro 5G

इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर है। इसमें 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसे आप अमेजन से 9,490 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रीमियम डिजाइन वाले Moto G85 को सस्ते में खरीदने का मौका, कम दाम में तगड़े मिलेंगे फीचर्स