खरीदना चाहते हैं नया फोन और बजट है कम तो ये स्मार्टफोन लिस्ट आपके लिए होगी मददगार
बाजार में सैकड़ों ऐसे फोन है जो अलग- अलग फीचर के साथ आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 12000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में Samsung realme Redmi और LAVA जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 11 Jan 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इनमें कभी प्लैगशिप फोन, कभी मिड रेंज फोन तो कभी बजट फोन लॉन्च किए जाते हैं। आजकल भारत में कंपनियां बजट स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बजट फोन्स के बारे में बताएंगे, जो 12 हजार रुपये से कम में आते हैं।
इस लिस्ट में कुछ ब्रांड जैसे Redmi, Realme, Samsung, Poco, Lava, शामिल किए गए हैं, जो बजट-केंद्रित कंज्युमर को लक्षित करने वाले अच्छे ऑल-राउंडर स्मार्टफोन विकल्प देते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Realme C35
Realme C35 को पिछले साल 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको यूनिसोक T616 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। अगर आप कैमरा स्मार्टफोन चाहते हैं, तो Realme C35 पर विचार कर सकते हैं।यह भी पढ़ें - Galaxy Unpacked 2023 की तारीख आई सामने, इवेंट में लॉन्च हो सकती Samsung की ये फ्लैगशिप सीरीज
LAVA Blaze 5G
लावा ब्लेज 5G को भी इसी प्राइज रेंज में पेश किया जा रहा है। यह बजट फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी के साथ 12W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। ये फोन प्रीमियम डिजाइन भी देता है।