Move to Jagran APP

Best Smartphones of 2022: 15 हजार से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन का रहा जलवा, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

2022 के केवल कुछ दिन बचे हैं ये साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़े बदलाव लाया है। 5G से लेकर कई बेहतरीन स्मार्टफोन के लॉन्च साल के हाइलाइट रहे हैं। हम ऐसे ही कुछ फोन्स की लिस्ट ले कर आए हैं जो 15 हजार से कम कीमत के हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 09:38 AM (IST)
Hero Image
Best Smartphones under 15K of 2022, know the list
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 नवाचारों का साल रहा है। 5G लॉन्च हो या स्मार्टफोन के नए फीचर्स, ये साल काफी बेहतरीन रहा है। बता दें कि ये कई स्मार्टफोन कंपनियों ने 5G के लॉन्च के साथ कई स्मार्टफोन भी लॉन्च किए है। आज हम कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं , जो 15 हजार से कम कीमत में आता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट के अंदर आते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M13 5G

Samsung Galaxy M13 5G को आप 13,999 रुपये की कीमत पर अमेजन से ही खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी, 6.6 इंच की फुल HD + डिस्प्ले मिलता है।इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है, जो 12 GB तक रैम के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Privacy Features: यूजर्स के लिए बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के प्राइवेसी फीचर्स, ये हैं उपयोग के तरीके

Moto G42

Moto G42 भी इस प्राइज सेगमेंट में आता है जो एक ऑल-राउंडर फोन है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर की सुविधा मिलती है। Moto G42 में AMOLED 90Hz डिस्प्ले भी है जो 15,000 रुपये के सेगमेंट में कई फोन नहीं मिलता हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए है।

Poco M4 5G

जैसे कि नाम से पता चल रहा है कि यह एक 5G फोन है। Poco M4 5G भी एक ऑल राउंडर फोन है और इस लिस्ट में सबसे सस्ता 5G फोन भी है। इसमें कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और एक यूनिक डिजाइन भी है, जो इसे 2022 में सबसे अच्छे फोन में से एक बनाता है।इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इसकी इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन में आपको 6.58-इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी जाती है।

iQOO Z6 Lite 5G

इस लिस्ट में iQOO Z6 Lite शामिल है, जो 2022 में लॉन्च हुआ है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है , जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.68 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसकी कीमत अमेजन पर 13,999 रुपये रखी गई है।

Redmi Note 10 Lite

इस फोन की कीमत अमेजन पर 14,999 रुपये रखी गई है। Redmi Note 10 Lite में आपको 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 5020mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- iPhone पर 5G चलाने में हो रही है परेशानी तो अपनाएं ये तरीका, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस