Move to Jagran APP

20000 रुपये से कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, इस लिस्ट पर डालें एक नजर

ज्यादातर यूजर्स फोन को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन कौन-सा फोन लिया जाए इस बात की कंफ्यूजन रहती है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 12 Nov 2018 10:41 AM (IST)
20000 रुपये से कम कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, इस लिस्ट पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले यूजर्स कई बातों का ध्यान रखते हैं। फोन की बैटरी, स्क्रीन, प्रोसेसर, कैमरा समेत कई फीचर्स को अच्छे से परखते हैं। लेकिन सबसे अहम फोन का बजट होता है। ज्यादातर यूजर्स फोन को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन कौन-सा फोन लिया जाए इस बात की कंफ्यूजन रहती है। इसी के चलते हम आपको 5 स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के फीचर्स:

कीमत: 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999

6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999

इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Asus Zenfone Max Pro (M1) के फीचर्स:

कीमत: 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999

6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसमें 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इस फोन को 32 जीबी और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.0 पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है।

Xiaomi Mi A2 के फीचर्स:

कीमत: 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999

6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,999

यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इस फोन को 32 जीबी और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।

Nokia 6.1 Plus के फीचर्स:

कीमत: 15,999 रुपये

इसमें 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है। वहीं, मूवी देखते समय 20 फीसद इफेक्टिव है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Motorola One Power के फीचर्स:

कीमत: 15,999 रुपये

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी मैक्स विजन पैनल दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Nokia के इस साल बजट रेंज में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा है भारी

OnePlus 6T से लेकर Nokia 7.1 तक, अक्टूबर में पेश हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

OnePlus 6 में नहीं मिलेंगे OnePlus 6T के ये 5 फीचर्स