Move to Jagran APP

Smartwatch Under 5000: जेब पर नहीं पड़ेगा असर! कम दाम में एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं ये स्मार्टवॉच

अगर आप 5000 रुपये से कम में अपने लिए कोई बेस्ट स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो आपके लिए यहां कुछ स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जो कम बजट में शानदार स्पेक्स के साथ पेश की जाती हैं। इनमें स्टायलिश क्राउन के साथ हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। OnePlus Nord Watch और Noise Halo Smartwatch सहित कई स्मार्टवॉच लिस्ट में शामिल हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 18 Mar 2024 06:41 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:41 PM (IST)
5000 से कम में आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेडिंग डिवाइस की बात की जाएगी तो सबसे पहले हमारे जेहन में स्मार्टवॉच का ख्याल आएगा। आजकल ऐसी Smartwatch आती हैं जो एडवांस हेल्थ फीचर्स और कई ऐसे स्पेक्स के साथ आती हैं जो स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं जो कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ आती हों तो यहां 5000 रुपये से कम में आने वाली अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच (Affordable smartwatch) की लिस्ट लेकर आए हैं।

Smartwatch Under 5000

  • Noise ColorFit Pro 5
  • Pebble Revolve
  • Noise Halo Smartwatch
  • Fastrack Reflex Play
  • OnePlus Nord Watch

Noise ColorFit Pro 5

न्वाइज की ये स्मार्टवॉच ऐसे लोगों के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी, जिन्हें अंडर 5000 में अच्छे स्पेक्स वाली स्मार्चवॉच चाहिए। इसमें ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसकी डिस्प्ले 390 x 450 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।

Pebble Revolve

राउंड डायल शेप में आने वाली इस स्मार्टवॉच में मल्टीकलर स्ट्रैप ऑप्शन मिलते हैं। इसे आईपी 67 की रेटिंग दी गई है। इसमें SPO2, हार्ट रेट ट्रैकिंग और वुमेन हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिंगल चार्जिंग में इसे 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें AOD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) भी दिया गया है।

Noise Halo Smartwatch

ये स्मार्टवॉच IP68 की रेटिंग के साथ आती है। इसको स्टेटेमेंट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन, जेट ब्लैक, Fiery Orange और Classic Black कलर में लिया जा सकता है। इसमें 466x466 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

Fastrack Reflex Play

Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। 5000 रुपये से कम में आने वाली इस वॉच में राउंड डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा के साथ दूसरे हेल्थ फीचर्स भी ऑफर किए जाते हैं।

OnePlus Nord Watch

Android 6, iOS 11 पर चलने वाली वनप्लस की ये स्मार्टवॉच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश की जाती है। इसमें Deep Blue, Midnight Black स्ट्रैप कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ब्राइट और क्रिस्प एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसे भी 5000 रुपये से कम में लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Airtel VS Jio: एक ही वैलिडिटी लेकिन फायदे अलग-अलग, जियो और एयरटेल में किसका मोबाइल रिचार्ज प्लान बेस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.