Best wireless earbuds under Rs 2,500: कम बजट में आते हैं ये जबरदस्त साउंड क्वालिटी वाले इयरबड्स, देखें लिस्ट
बजट स्मार्टफोन में भी अब 3.3mm का ऑडियो जैक नहीं मिलता है जिससे वायरलेस इयरबड्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। आज हम इंडियन मार्केट में उपलब्ध 2500 रुपये तक के बजट में आने वाले बेस्ट वायरलेस इयरबड्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इनमें वनप्लस जेबीएल और ओप्पो जैसे ब्रांड के इयरबड्स है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 12:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वायरलेस इयरबड्स इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। अगर आप भी म्यूजिक के शौकीन हैं और अपने लिए दमदार साउंड क्वालिटी वाले इयरबड्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में 2500 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध बेस्ट वायरलेस इयरबड्स की लिस्ट लेकर आए हैं। बजट कीमत में आने वाले ये इयरबड्स प्रीमियम फीचर्स जैसे एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी), एप सपोर्ट और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
2,500 रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट इयरबड्स
OnePlus Nord Buds
कीमत: 2,499 रुपये
वनप्लस जल्द ही Nord Buds 2r को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च से पहले ऑरिजनल OnePlus Nord Buds को डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप इयरबड्स के साथ कॉलिंग भी करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वनप्लस के इस इयरबड्स में बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए इसे बेस-हेवी साउंड के लिए ट्यून किया गया है।
JBL Wave 200
कीमत: 2,499 रुपयेअगर आपको एक्ट्रा बेस साउंड पसंद है तो JBL Wave 200 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जेबीएल का यह वायरलेस इयरबड्स Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, जिमें वॉइस असिस्टेंट, टच कंट्रोल और ड्यूल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए कंपनी ने टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया है।