Move to Jagran APP

Best wireless earbuds under Rs 2,500: कम बजट में आते हैं ये जबरदस्त साउंड क्वालिटी वाले इयरबड्स, देखें लिस्ट

बजट स्मार्टफोन में भी अब 3.3mm का ऑडियो जैक नहीं मिलता है जिससे वायरलेस इयरबड्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। आज हम इंडियन मार्केट में उपलब्ध 2500 रुपये तक के बजट में आने वाले बेस्ट वायरलेस इयरबड्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। इनमें वनप्लस जेबीएल और ओप्पो जैसे ब्रांड के इयरबड्स है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 12:42 PM (IST)
Hero Image
Best wireless earbuds under Rs 2500 in India (Photo: OnePlus)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वायरलेस इयरबड्स इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। अगर आप भी म्यूजिक के शौकीन हैं और अपने लिए दमदार साउंड क्वालिटी वाले इयरबड्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में 2500 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध बेस्ट वायरलेस इयरबड्स की लिस्ट लेकर आए हैं। बजट कीमत में आने वाले ये इयरबड्स प्रीमियम फीचर्स जैसे एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी), एप सपोर्ट और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

2,500 रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट इयरबड्स

OnePlus Nord Buds

कीमत: 2,499 रुपये

वनप्लस जल्द ही Nord Buds 2r को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च से पहले ऑरिजनल OnePlus Nord Buds को डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप इयरबड्स के साथ कॉलिंग भी करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वनप्लस के इस इयरबड्स में बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए इसे बेस-हेवी साउंड के लिए ट्यून किया गया है।

JBL Wave 200

कीमत: 2,499 रुपये

अगर आपको एक्ट्रा बेस साउंड पसंद है तो JBL Wave 200 आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जेबीएल का यह वायरलेस इयरबड्स Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, जिमें वॉइस असिस्टेंट, टच कंट्रोल और ड्यूल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए कंपनी ने टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया है।

Flexnest Flexdubs

कीमत: 2,499 रुपये

Flexnest Flexdubs बजट सेगमेंट में एक और दमदार ऑप्शन है। इसमें कंपनी ने एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया है। इस फीचर की मदद से आप ट्रेविंग के दौरान सकून से इन इयरबड्स की मदद से बिना डिस्टर्बेंस के म्यूजिक और हेंड्स-फ्री कॉल इंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही ये काफी हल्के वजन के हैं, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहना जा सकता है। यह इयरबड्स में एप का सपोर्ट नहीं मिलता है, ऐसे में यूजर्स इयरबड्स को पर्सनल सेटिंग के मुताबिक कस्टमाइज नहीं किया जा सकता है।

Oppo Enco Air 2

कीमत: 2,299 रुपये

Oppo Enco Air 2 हमारी इस लिस्ट में शामिल बेस्ट इयरबड्स में शामिल है। इसके डिजाइन की बात करें तो यह Apple AirPods की तरह है। ओप्पो के इस इयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट तो नहीं मिलता है लेकिन इसका इन-इयर डिजाइन म्यूजिक प्ले होने के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को काफी हद तक ब्लॉक कर देता है। इस तरह यह यूजर्स को आउटडोर यूज के दौरान भी बैलेंस ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करता है। ओप्पो का कहना है कि उसके ये इयरबड्स सिंगल चार्ज में 24 घंटे का प्ले बैक टाइम ऑफर करते हैं।

Redmi Buds 3 Lite

कीमत: 1,899 रुपये

अगर आप कॉम्पैक्ट वायरलेस इयरबड्स की तलाश में हैं तो Redmi Buds 3 Lite आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रेडमी के ये इयरबड्स सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैकअप ऑफर करते हैं। इस इयरबड्स में म्यूजिक, कॉल के लिए टच कंट्रोल दिया है, जो इसे यूज करना काफी आसान बना देते हैं।