Move to Jagran APP

BGMI 3.2 Update: Mecha Fusion थीम में गेमर्स का मजा होगा दोगुना, मिले कई नए और खास फीचर्स

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में एक नया अपडेट जोड़ा गया है। लेटेस्ट Mecha Fusion थीम मोड में प्लेयर्स को कई नई सुविधाएं मिली हैं। जो गेमिंग एक्सपीरियंस को पहले की तुलना में बेहतर कर देंगी। इसमें भविष्य के युद्धपोत स्टील आर्क को हवा में उड़ते हुए देखने को मिलेगा। इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को एक स्पेशल BGIS पैराशूट का अपग्रेड भी मिला है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 31 May 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
BGMI में गेमर्स को नया अपडेट मिला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की लोकप्रियता अलग ही स्तर की है। इसे बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन के द्वारा अक्सर इसमें नए-नए अपडेट जोड़े जाते हैं। अब हाल ही में क्राफ्टन ने प्लेयर्स के लिए एकदम नई Mecha Fusion थीम मोड को पेश किया है। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो प्लेयर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करते हैं।

Mecha Fusion थीम मोड की हाइलाइट

Steel Ark: नए मोड में खेलते समय प्लेयर्स को भविष्य के युद्धपोत, स्टील आर्क को हवा में उड़ते हुए देखने को मिलेगा। युद्धपोत में समनिंग प्लेटफॉर्म, अच्छी मात्रा लूट और कमांड रूम जैसे रणनीतिक क्षेत्र होंगे।

Arma Mech: खिलाड़ी स्टील आर्क के भीतर आर्मा मेक वाहनों को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस दौरान ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करें जिनकी गति तेज हो और दुश्मनों का खात्मा करने में आपके काम आएं। आर्मा मेक उड़ सकता है और एक ऐसे वाहन में बदल सकता है जिसे ले जाया जा सकता है।

हवाई युद्धाभ्यास करते समय खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक सेल्फ रेस्क्यू एक परिवहन योग्य वाहन चुनें जो अधिक गतिशीलता प्राप्त करता है।

एसेंबली बेस: ट्रेजर चेस्ट डिटेक्टर और मेक रिपेयर स्टेशन मैप पर असेंबली बेस नामक रणनीतिक स्थानों पर स्थित हैं। अपने दोस्तों को हराने के लिए अपने मेक को अपग्रेड कर लें, फ्यूल भरें और गुप्त सामान खोज सकते हैं।

बेहतर हुआ WOW Mode: यह मोड पहले से बेहतर हो गया है।

Royale Pass A7 वर्चुअल एज

रॉयल पास का सबसे नया सीजन RPA7 वर्चुअल एज, कटिंग एज वैपन्स के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों के बारे में भी बताता है। मेचा स्पिरिट स्किन और अपग्रेड करने योग्य नाइटस्केप ग्लेडिएटर पीपी-19 बिजोन मुख्य आकर्षण में से हैं।

एनिवर्सरी क्रेट, वॉयस पैक और अन्य अपडेट

इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को एक स्पेशल BGIS पैराशूट, सुपर वाहन, चार विशेष वर्दी के साथ एक एनिवर्सरी क्रेट और विभिन्न हथियार अपग्रेड क्रेट दिए गए हैं। नए वॉयस पैक के साथ जाने-माने BGMI खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं और गेमर्स को अपने पसंदीदा नायकों की नकल करके गेम पर कंट्रोल रखने में सक्षम बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone Durability Test: नया आईफोन लाने से पहले 10000 से ज्यादा यूनिट की टेस्टिंग करता है Apple, इन स्टैंडर्ड पर करता है परीक्षण