Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BGMI गेमर्स का एक्सपीरियंस होगा बेहतर, जानें Silent Agent Crate रिडीम करने का तरीका

BGMI Silent Agent Crate बीजीएमआई ने गेमर्स के लिए साइलेंट एजेंट क्रेट को 5 जनवरी से लाइव करना शुरू किया है और ये 25 जनवरी 2024 तक जारी रहने वाला है। क्रेट के दौरान प्लेयर्स को मंहगे कॉस्मेटिक सामान और रिवार्ड्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्लेयर्स को UC देने होंगे। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 08 Jan 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
BGMI में Silent Agent Crate रिडीम करने का तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए बीजीएमआई साइलेंट एजेंट क्रेट का अनाउंसमेंट किया है। इसमें गेमर्स के लिए अनेकों तरह के रिवार्ड्स दिए जा रहे हैं। गेमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ये बदलाव किए गए हैं। यहां हम बताने वाले हैं कि इन रिवार्ड्स को रिडीम करने का तरीका क्या है।

गेमर्स का अनुभव होगा बेहतर

बता दें बीजीएमआई ने गेमर्स के लिए साइलेंट एजेंट क्रेट को 5 जनवरी से लाइव करना शुरू किया है और ये 25 जनवरी 2024 तक जारी रहने वाला है। क्रेट के दौरान प्लेयर्स को मंहगे कॉस्मेटिक सामान और रिवार्ड्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्लेयर्स को UC देने होंगे।

साइलेंट एजेंट क्रेट में जोड़े गए रिवार्ड्स की लिस्ट

साइलेंट एजेंट क्रेट में जोड़े गए रिवार्ड्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • साइलेंट एजेंट सेट
  • साइलेंट एजेंट कवर
  • स्पेक्टेटर सोल्जर सेट
  • स्पेक्टेटर सोल्जर सेट
  • वीनस्ट Evenfall Set
  • वीनस्ट Evenfall Cover
  • Madame Carmine Set
  • Madame Carmine Cover

ये भी पढ़ें- BGMI के लिए ऐसा रहा है साल 2023 का सफर, बैटल मैच के दौरान प्लेयर्स ने पसंद किए सबसे ज्यादा ये Weapons

साइलेंट एजेंट क्रेट लेने का तरीका

एजेंट क्रेट रिवार्ड्स को लेने के लिए गेमर्स को UC खर्च करने पड़ेंगे। यूसी गेम में यूज होने वाली एक तरह की करेंसी होती है। एक क्रेट की कीमत 60UC है और क्रेट के लिए ये 600 UC हो जाती है। इसमें वाउचर्स का भी लाभ लिया जा सकता है।

  • क्रेट्स ओपन करें और राइट साइड में स्क्रॉल करें
  • यहां Silent Agent Crate ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसे ओपन करने के लिए प्लेयर को 600 UC यानी 10 क्रेट्स खर्च करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Online Scam: डिस्काउंट के लालच में हो सकता है भारी नुकसान, शॉपिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें