Move to Jagran APP

BGMI Tips: बीजीएमआई में प्लेयर्स को UC Purchase करने में हो रही है दिक्कत, जानिए क्या है इसकी वजह

BGMI में प्लेयर्स के सामने UC Purchase करने में परेशानी देखने को मिल रही है। इसे खुद इन्होंने स्वीकार किया है और फिलहाल इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आपका खोया हुआ यूसी हमेशा के लिए नहीं गया है बस अस्थायी रूप से बैटल रॉयल फॉग में लॉस्ट हो गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 23 Feb 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
BGMI में प्लेयर्स को UC Purchase में हो रही है दिक्कत
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) की लोकप्रियता अलग स्तर की है। गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए इसे बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन अक्सर इसमें नए-नए अपडेट भी शामिल करती रहती है। लेकिन इन दिनों बीजीएमआई प्लेयर्स के सामने यूसी परचेज (UC Purchase) करने में परेशानी आ रही है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

BGMI कर रहा है काम

BGMI गेम में प्लेयर्स के सामने यूसी परचेज करने में परेशानी देखने को मिल रही है। इसे खुद इन्होंने स्वीकार किया है और फिलहाल इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आपका खोया हुआ यूसी हमेशा के लिए नहीं गया है, बस अस्थायी रूप से बैटल रॉयल फॉग में लॉस्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें- BGMI में बनना चाहते हैं प्रो गेमर, तो ये बेस्ट Close Range Weapon आपके लिए साबित होंगे परफेक्ट

क्या है बीजीएमआई यूसी परचेज इश्यू

बीजीएमआई में कुछ यूसी की खरीद पर प्लेयर्स के खातों में इसे वितरित नहीं किया गया है।

फिलहाल गेमर्स के सामने आई इस परेशानी जांच चल रही है।

इसे सॉल्व होते ही गेमर्स के सामने पहले जैसे सब यूसी दिखने लग जाएंगे और वह इन्हें आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

अगर आपके साथ ये प्रोब्लम आ रही है तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

इस स्थिति में आपको नए यूसी की खरीदारी नहीं करनी है। यह इश्यू ठीक होते ही प्लेयर्स नए यूसी खरीद सकते हैं।

इसके बारे में अपडेट पाने के लिए लगातार बीजीएमआई के चैनलों को देखते रहे।

ये भी पढ़ें- BGMI Tips: ये हैं Sanhok मैप में टॉप 5 लैंडिंग स्पॉट, इन्हें फॉलो करते ही आप बन जाएंगे प्रो गेमर