Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया नया प्लान, फ्री में मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत और बेनिफिट्स
Aitrtel New Recharge Plan एयरटेल का 1499 रुपये का नेटफ्लिक्स प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रतिदिन 100 एसएमएस रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स जैसे अपोलो 24|7 सर्कल फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक भी शामिल हैं। नया प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल करने वाला एयरटेल का पहला प्लान है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 24 Nov 2023 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। रिलायंस जियो के नेटफ्लिक्स प्लान का मुकाबला करते हुए, भारती एयरटेल ने अपने नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है जो कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। नया प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल करने वाला एयरटेल का पहला प्लान है।
नई की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक, केवल पोस्टपेड और एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान ही बिना किसी अतिरिक्त लागत के नेटफ्लिक्स की पेश करते थे।
एयरटेल नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान की डिटेल
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले एयरटेल के नए प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। यह प्लान अब एयरटेल वेबसाइट पर लिस्ट है और देश भर के सभी ग्राहकों के लिए रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। इस प्लान का लाभ एयरटेल की वेबसाइट, एयरटेल थैंक्स ऐप और अन्य रिचार्ज प्लेटफॉर्म के जरिए उठाया जा सकता है।
Airtel का 1,499 रुपये प्लान की खासियत
एयरटेल का 1,499 रुपये का नेटफ्लिक्स प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स जैसे अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक भी शामिल हैं।ये भी पढ़ें: BGMI Royale Pass: फ्री में मिल जाएगा रॉयल पास, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, यहां जानें पूरा तरीका
ध्यान रखें कि एक बार डेटा कोटा खत्म हो जाने पर, प्लान 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा में बदल जाता है। साथ ही, 100 फ्री एसएमएस के बाद एसएमएस चार्जर लोकल के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये है।