क्या फिर से महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? Airtel के एमडी ने दिए संकेत
Bharti Airtel के एमडी गोपाल विट्टल ने एक बार फिर टैरिफ प्लान की वकालत की है। उनका कहना था कि भारत में अब भी टैरिफ प्लान दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बेहद कम है। ऐसे में इसमें निश्चित अनुपात में वृद्धि की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने 5G को फ्यूचर प्रूफ टेक्नोलॉजी बताया और कहा कि कंपनी ने 4G में निवेश करना बंद कर दिया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Bharti Airtel ने टैरिफ प्लान बढ़ाने के संकेत दिए हैं। कंपनी के एमडी गोपाल विट्टल का कहना है कि भारत में अब भी मोबाइल टैरिफ अन्य देशों की तुलना में कम ही हैं। ऐसे संभव है कि टेलीकॉम सेक्टर में अभी टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में संभव है कि देश में एक बार फिर से मोबाइल रिचार्ज महंगे हो सकते हैं।
गोपाल विट्टल ने का कहना था भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ दर को बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि देश में अभी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले मोबाइल रिचार्च सस्ते हैं। इन्हें निश्चित अनुपात में बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने वोडाफोन-आइडिया को बाजार से मिली कैपिटल (पूंजी) पर खुशी जाहिर की। उनका कहना था बाजार में तीन कंपनियों के होने से ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिलेंगी।
4G पर निवेश करना किया बंद
उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि फिलहाल 5G से उन्हें रेवेन्यू नहीं मिल रहा है। हालांकि, कंपनी को विश्वास है कि भविष्य में इससे बेहतर रिटर्न मिलेगा। उनका यह भी कहना था कि 5G भविष्य की तकनीक है। कंपनी का पूरा फोकस फिलहाल इसी पर है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 4G तकनीक पर निवेश करना बंद कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, कंपनी को पोस्टपेड, बी2बी और होम सर्विसेज पर और काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - Chrome यूजर्स की चांदी ही चांदी! Google IO 2024 में कंपनी ने पेश किए नए AI फीचर्स, जानिए क्यों हैं इतने खास
300 रुपये तक होना चाहिए ARPU
टैरिफ में बदलाव की बात करते हुए गोपाल विट्टल ने कहा कि अभी कंपनी के लिए ARPU (प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू) लेवल 200 रुपये से अधिक है। इसे करीब 300 रुपये होना चाहिए। हालांकि, उनका यह भी कहना था कि एआरपीयू 300 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद भी यह ग्लोबल ट्रेंड से कम ही होगा।
गोपाल विट्टल ने आगे कहा कि भारत में अनलिमिटेड प्लान के चलते ज्यादातर लोग सस्ता प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर यूजर्स ज्यादा पेमेंट करने की क्षमता रखते हैं।यह भी पढ़ें - Android यूजर्स को Google IO 2024 से हुआ बड़ा फायदा, स्कैम कॉल डिटेक्शन, सर्कल टू सर्च जैसे खास फीचर्स का कर सकेंगे इस्तेमाल