Move to Jagran APP

Airtel के इस धांसू प्लान में मिलता है 60GB डेटा, 1 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं कई बेनिफिट्स

Bharti Airtel Plan अगर आप एयरटेल के कस्टमर हैं और आप ज्यादा डेटा वाले प्लान को खोज रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को 60GB डेटा दिया जाता है। (फाइल फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 20 May 2023 10:08 PM (IST)
Hero Image
Bharti Airtel Rs 489 and Rs 509 prepaid recharge plans full details in hindi 60GB Data
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए प्लान को लाती रहती हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या आप वर्क फ्रॉम होम का रहे हैं तो आपको ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती होगी। बता दें, एयरटेल के कुछ प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) में 60GB तक डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है।

कंपनी के पास ढेरों ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो लंबी वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डेटा के साथ आते हैं। आइए आपको इनके बारे में डिटेल से नजर डालते हैं।

Airtel Rs 489 प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Airtel का नया 489 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपको 50GB डेटा देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। सब्सक्राइबर्स को एक दिन में 100 एसएमएस के अलावा 489 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी दोनों) भी मिलेगी। 489 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी देगा, जिसमें विंक म्यूजिक, हैलो ट्यून्स मुफ्त के साथ-साथ फास्टैग और अपोलो 24/7 सर्कल पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।

एयरटेल का 509 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल का 509 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनिवार्य रूप से 489 रुपये के प्लान के जैसा ही है, लेकिन यह 10GB अधिक डेटा के साथ आता है। यह प्लान 60GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी भी 489 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के समान है, यानी 30 दिन। 489 रुपये के प्लान की तरह, 509 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के सब्सक्राइबर्स को एक दिन में 100 एसएमएस के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी।

509 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में 489 रुपये के प्लान उर्फ विंक म्यूजिक, हैलो ट्यून्स, फास्टैग और अपोलो 24/7 सर्कल पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है। एयरटेल ने 301 रुपये का डेटा प्लान भी पेश किया है ताकि यूजर्स मौजूदा प्लान पर अतिरिक्त 50GB डेटा प्राप्त कर सकते हैं।