Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk कर देंगे ट्विटर को बर्बाद! क्या है बिल गेट्स के बयान का मतलब?

    एलन मस्क (Elon Musk) की लीडरशिप और ट्विटर (Twitter) की भविष्य को लेकर बिल गेट्स (Bill Gates) ने एक भविष्यवाणी की है। जिसके मुताबिक एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को बर्बाद करने का हुनर रखते है। ऐसे में एलन मस्क के बयान पर सवाल उठ रहे हैं?

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 07:55 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Elon Musk and Bill gates

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स (Bill Gates) ने टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। अगर बिल गेट्स की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो, एलन मस्क ट्विटर को (Twitter) प्लेटफॉर्म को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने कहा कि एलन मस्क के पास ट्विटर प्लेटफॉर्म को बर्बाद करने की पूरी क्षमताएं मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ट्विटर प्लेटफॉर्म हो जाएगा बर्बाद? 

    एलन मस्क के पास दूसरे बिजनेस का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। लेकिन क्या इसके बावजूद बिल गेट्स के लिए एलन मस्क एक खराब ट्विटर ओनर होंगे? इस मामले में बिल गेट्स ने कहा कि हो सकता है कि एलन मस्क के नेतृ्त्व मे ट्विटर एक खराब प्लेटफॉर्म बन जाए, लेकिन इसके उल्टा भी हो सकता है। ऐसे में मेरे हिसाब से अभी कुछ वक्त इंतजार करना चाहिए। ट्विटर के नेतृत्व क्षमता से अलग बिग गेट्स ने एलन मस्क के टेस्ला और Spacex के काम की तरीफ की।

    एलन मस्क होंगे अस्थायी सीईओ 

    एलन मस्क को लेकर बिग गेट्स का बयान ऐसे दौर में आया है, जब एलन मस्क ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर एक मामले में फंस गए हैं। वही CNBC ने रिपोर्ट किया है कि 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे के पूरे होने के बाद एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ बन सकते हैं। मस्क ने गुरुवार को कहा कि मस्क की तरफ से 7 बिलियन डॉलर के फंड इकट्ठा कर लिया है।

    एलन मस्क ने ट्विटर में किए बड़े बदलाव 

    एलन मस्क की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में बड़े बदलाव के संकेत दिए गए हैं। साथ ही ट्विटर बोर्ड में बड़े पैमाने पर छंटनी की बात कही है। उनके इन बयानों के आधार पर ही ट्विटर के भविष्य को लेकर काफी सस्पेंस बरकरार है। इसी कड़ में बिल गेट्स के बयान को जोड़कर देखा जा रहा है।