लॉन्च हुआ Digital Condom ऐप, खास मकसद से लेकर आई कंपनी; कैसे करना है इस्तेमाल?
जर्मनी के एक हेल्थ ब्रांड ने प्राइवेट पलों को सेफ रखने के मकसद से Digital Condom ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप स्मार्टफोन में कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक करने की परमिशन देता है। इसमें सेटिंग इनेबल करने के बाद अगर कोई साथी कैमरा या माइक ओपन करता है तो अलार्म के जरिये अलर्ट मिलने लगता है। यह कैसे काम करता है। आइए जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी के सैक्सुल हेल्थ ब्रांड Billy Boy ने एक अनोखा ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम 'Digital Condom' है। इसे Camdom के नाम से भी जाना जाता है। इसे बिना परमिशन इंटिमेट मोमेंट के दौरान होने वाली वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग को रोकने के मकसद से कंपनी लेकर आई है। यह इनोवेटिव ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फोन के कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर देता है।
जिससे आपके प्राइवेट पल ज्यादा सेफ रहते हैं। इस ऐप को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों को यह इनोवेशन सही लग रहा तो कुछ ने इसे बुतुका बताया है।
इस्तेमाल करना बड़ा आसान
प्राइवेसी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए Camdom ऐप को इस्तेमाल करना भी आसान है। इसके लिए सिर्फ फोन में ऐप को ओपन करना होता है और वर्चुअल बटन को स्वाइप करना होता है। इससे फोन का माइक्रोफोन और कैमरा ब्लॉक हो जाता है। ठीक ऐसा ही आप दूसरे व्यक्ति के फोन में भी कर सकते हैं।एक बार वर्चुअल बटन को स्वाइप होने के बाद अगर कोई एक साथी कैमरा या माइक्रोफोन ऑन करता है तो अलार्म के जरिये अलर्ट मिल जाता है। इस ऐप के जरिये एक साथ कई डिवाइस में कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक किया जा सकता है।
निजी पल होंगे सिक्योर
कंपनी का कहना है कि प्राइवेट पलों को ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग से बचाकर रखना बड़ी चुनौती है। इस स्थिति में यह ऐप काम आता है और इससे काफी हद तक सेफ्टी हो जाती है। Camdom ऐप कुछ गलत गतिविधि होने पर अलर्ट भी देता है। इसमें तुरंत अलार्म बजने लगता है।- यह 30 से ज्यादा देशों में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
- इसे आने वाले दिनों iOS यूजर्स के लिए भी कंपनी लेकर आने वाली है।
ऐप को बनाने वाले डेवलपर Felipe Almeida कहना है कि आजकल हमारे जिदंगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। हमारा ज्यादातर प्राइवेट डेटा फोन में ही स्टोर होता है। इसलिए बिना परमिशन आपको निजी पलों की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए हमने पहला ऐसा ऐप बनाया है, जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल से फोन के कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।