BIS ने इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े तीन क्षेत्रों के लिए पेश किए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड, यहां जानें क्या है खास
भारतीय मानक ब्यूरो ने इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड की धोषणा की है। इसमें डिजिटल टीवी रिसीवर फोन लैपटॉप चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम शामिल किए गए है। आइये जानते हैं कि ये मानक क्या हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 11 Jan 2023 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। BIS यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड भारतीय कंज्यूमर्स से जुड़े मामलों के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड निर्धारित करती है। यह डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स के अंतर्गत आती है। हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में तीन जरूरी भारतीय मानक प्रकाशित किए हैं। इसमें डिजिटल टेलीविजन रिसीवर, फोन, लैपटॉप चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जुड़े स्टैंडर्ड शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिए क्लालिटी स्टैंडर्ड
BIS का पहला मानक बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर वाले डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिए है। इसने अपनी तकनीकी कमेटी के माध्यम से इन-बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर के साथ टेलीविजन के लिए एक भारतीय मानक IS 18112:2022 स्पेसिफिकेशन प्रकाशित किया है। नए मानक के अनुसार निर्मित टीवी पर LNB डिश एंटीना के जरिए फ्री-टू-एयर टीवी और रेडियो चैनलों का आनंद उठाया जा सकता है।
अब सवाल ये है कि नए डिजिटल टीवी रिसीवर का क्या मतलब है। बता दें कि यह सरकारी पहलों, योजनाओं, दूरदर्शन की शैक्षिक सामग्री और भारतीय संस्कृति कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारियों को देश में आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचाने और लाभान्वित करने की सुविधा देगा।