Black Friday Sale: पहली बार भारत में शुरू होगी ब्लैक फ्राइडे सेल, मिलेंगे धमाकेदार डिस्काउंट
भारत में पहली बार अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज होने जा रहा है। इस शॉपिंग फेस्टिवल सेल के 29 नवंबर तक चलने की उम्मीद है जबकि वैश्विक बाजारों में यह 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। यह सेल भारत में पिछले कुछ सालों में पॉपुलर हुई है लेकिन इसका इतिहास सालों पुराना रहा है। 1960-70 के दशक में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता था।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ सालों में ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday) खूब पॉपुलर हुई हैं। अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे की शॉपिंग के साथ हॉलिडे सीजन की शुरुआत होती है। ब्लैक फ्राइडे सेल नवंबर के चौथे गुरुवार से शुरू होती है। अमेरिका से शुरू हुआ यह शॉपिंग इवेंट अब धीरे-धीरे ग्लोबली काफी पॉपुलर होने लगा है। भारत में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में इस मौके पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं।
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स की शुरूआत हो चुकी हैं। ब्लैक फ्राइडे पहले जहां सिंगल डे सेल हुआ करती थी। अब पिछले कुछ सालों से इस सेल की अवधि बढ़ गई है। कई सारे रिटेल प्लेटफॉर्म पर कई दिनों पहले से डील ऑफर करने लगे हैं। आने वाले दिनों अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होने वाली है।
ब्लैक फ्राइडे सेल डेट
भारत में पहली बार अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज होने जा रहा है। इस शॉपिंग फेस्टिवल सेल के 29 नवंबर तक चलने की उम्मीद है, जबकि वैश्विक बाजारों में यह 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। सेल में फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और टाटा क्लिक इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और तमाम कैटेगरी के प्रोडक्ट पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर करेंगे।क्या मिलेंगे ऑफर्स
सेल में ऑडियो गियर बोट, जेबीएल और सोनी के प्रोडक्ट्स पर 65 प्रतिशत तक छूट दिए जाने की बात कही गई है, साथ ही सैमसंग और डेल ब्रांड के लैपटॉप्स को 50 प्रतिशत की शानदार छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। सेल में खरीदारी करते वक्त आपको डील्स पर खास ध्यान रखना होगा। क्योंकि लोगों में जल्द से जल्द खरीदारी करने की होड मची होगी। इसलिए सेल शुरू होने से पहले ही आपको तय करना होगा कि आपको क्या खरीदना है और क्या नहीं।
भारत में कौन-कौन से ब्रांड ऑफर करते हैं Black Friday Sale
- फ्लिपकार्ट
- मिंत्रा
- अमेजन
- क्रोमा
- विजय सेल्स
- टाटा क्लिक
- पेटीएम
- अमेजन यू.एस
- Macy’s
- Asos
- Beauty Bay
- Beauty Joint
- LightInTheBox
- JCrew.com