Move to Jagran APP

Bluetooth 6.0 होगा गैजेट्स के लिए गेम चेंजर, स्मार्टफोन में कब तक मिलेगा?

वायरलेस कनेक्टिविटी ब्लूटूथ का नया वर्जन Bluetooth 6.0 लॉन्च हो चुका है। ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) ने इसके लेटेस्ट वर्जन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। यह Bluetooth 5.4 को रिप्लेस करेगा। नए फीचर और अपडेट के साथ ब्लूटूथ का यह वर्जन अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए गेमचेंजर साबित होगा। यहां हम आपको इसके प्रमुख फीचर्स के बारे में बताएंगे।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
Bluetooth 6.0 कई नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) हर साल ब्लूटूथ स्पेसिफिकेशन्स के अपडेट रिलीज करता है। यह हमारे गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और स्मार्ट टीवी और दूसरे डिवाइसेस में वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर करता है। ब्लूटूथ का नया वर्जन Bluetooth 6.0 रिलीज कर दिया गया है। यह Bluetooth 5.4 को रिप्लेस करेगा। ब्लूटूथ के नए वर्जन में मिलने वाले फीचर्स वायरलेस कनेक्टिविटी के मामले में गेम चेंजर होगा।

Bluetooth के नए वर्जन के साथ SIG ने न सिर्फ नए फीचर जोड़े हैं बल्कि लंबे समय से इससे जुड़ी कुछ समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया है। यहां हम आपको Bluetooth 6.0 के साथ मिलने वाले नए फीचर के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

Bluetooth 6.0 में मिलेगा चैनल साउंडिंग

Bluetooth 6.0 में नए फीचर को जोड़ा गया है। इसे चैनल साउंडिंग नाम दिया है। इसकी मदद से स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए लो-पावर्ड नेटवर्क को बेहतर करेंगे।

Bluetooth 6.0 वाले डिवाइस अब दूसरे Bluetooth 6.0 वाले डिवाइस की मौजूदगी, दूसरी और डायरेक्शन को पहले से ज्यादा एक्युरिसी के साथ पहचान सकता है। इसके साथ ही इससे यूजर की सिक्योरिटी कॉम्प्रोमाइज का खतरा भी न के बराबर है।

इसकी मदद से कंपनियां न्यू जेनेरेशन ट्रैकिंग डिवाइसेस जैसे AirTag लॉन्च कर पाएंगे। इन्हें फोन या लिंड डवाइस से आसानी से ट्रैक और पहचाना जा सकेगा। इसके साथ ही ये होम ऑटोमेशन सॉल्यूशन को भी इंप्रूव करेंगे।

एडवरटाइजिंग- फिल्टरिंग और मॉनीटरिंग

Bluetooth 6.0 के एडवरटाइजिंग फीचर की बात करें तो यह विज्ञापन से बिलकुल अलग है। एडवरटाइजिंग से यहां मलतब है कि कैसे एक ब्लूटूथ डिवाइस दूसरे ब्लूटूथ डिवाइस की पहचान और उससे इंटरेक्ट करता है। डिसीजन बेस्ड एडवरटाइजिंग सुनिश्चित करता है कि यह ऑटोमैटिकली सेकेंडरी डिवाइस को स्कैन करता है, जिससे प्राइमरी डिवाइस को कॉन्टेंट मिल रहा है। इससे पावर कन्जम्प्शन कम होने के साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके साथ ही Bluetooth 6.0 डुप्लिकेट डेटा भी मॉनीटर और फिल्टर कर सकता है।

Bluetooth 6.0 लार्ज डेटा को छोटे लिंक लेयरड पैकेट में ट्रांसफर कर सकता है। इसे Isochronous Adaptation Layer (ISOAL) इन्हेंसमेंट नाम से जाना जाता है, जो ऑडियो प्रोडक्ट में लो लेटेंसी के काम आता है। इसके साथ ही Bluetooth 6.0 में Frame Space Update भी दिया गया है, जिसकी मदद से ईयरबड्स, फिटनेस ट्रैकर्स की कनेक्टिवटी बेहतर होती है।

स्मार्टफोन में कब तक मिलेगा Bluetooth 6.0?

क्वालकॉम के सबसे दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Bluetooth 6.0 दिया जा सता है। हालांकि, हाल में इन चिपसेट के साथ रिलीज हुए स्मार्टफोन OnePlus 13 और iQOO 13 में Bluetooth 5.4 दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है अपकमिंग स्मार्टफोन Bluetooth 6.0 की कनेक्टिविटी मिलती है। एपल के लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिलता है। संभव है कि iPhone 17 सीरीज में Bluetooth 6.0 दिया जा सकता है।