Move to Jagran APP

Boult CruiseCam X5 Pro: वैल्यू फॉर मनी के साथ वैल्यू फॉर कार सिक्योरिटी गैजेट

Boult ने कुछ दिनों पहले अपना लेटेस्ट डैशकैम CruiseCam X5 Pro को भारत में लॉन्च किया है। यह डैशकैम डुअल कैमरा के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सोनी का सेंसर है। इसके साथ ही बैक के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस डैशकैम के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:29 PM (IST)
Hero Image
Boult CruiseCam X5 Pro डैशकैम में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कार के लिए जरूरी गैजेट्स की बात करें तो शायद डैशकैम के बिना ये लिस्ट पूरी न हो। आजकल कई कारों में डैशकैम पहले से लगे आते हैं। लेकिन, अगर आपकी कार में डैशकैम नहीं तो आप इन्हें अगल से खरीदकर इंस्टॉल सकते हैं। पोर्टेबल गैजेस्ट्स बनाने वाली इंडियन कंपनी Boult ने कुछ दिनों पहले ही मार्केट में CruiseCam X5 Pro डैशकैम लॉन्च किया है। अगर आप भी अपनी कार के लिए डैशकैम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बोल्ट के लेटेस्ट डैशकैम का रिव्यू लेकर आए हैं।

डिजाइन और सेटअप प्रोसेसर

Boult CruiseCam X5 Pro में कंपनी ने 3-इंच का डिस्प्ले दिया है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से इस डैशकैम के फीचर्स एक्सेस कर पाते हैं। यह स्क्रीन साइज बेसिक जरूरत के लिए काफी है, जिसमें आप डैशकैम की सेटिंग और दूसरे जानकारी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

इस डैशकैम को कार में इस्टॉल करना बेहद आसान है। इसे कंपनी प्लग एंड यूज डिजाइन किया है। यानी 12V सॉकेट के पावर पोर्ट से इसे कनेक्ट कर सीधे कार में इंस्टॉल कर यूज किया जा सकता है। इस डैशकैम के साथ रियर साइड फुटेज के लिए अगल से कैमरा सेंसर भी मिलता है। यानी फ्रंट के साथ-साथ रियर साइड की फुटेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस कैमरे को भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कैमरा इंस्टॉल करने के लिए आपको विंडशील्ड में ठीक जगह देखकर इसे चिपका देना है। इसे इस्टॉल करना बेहद आसान है।

इस कैमरे से रिकॉर्ड हुई फुटेज को Boult Cruise ऐप एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही कैमरे के दूसरे फंशन भी यहां आसानी से कंट्रोल किए जा सकते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स सभी वीडियो को ऑर्गनाइज्ड वीडियो गैलरी, डैशकैम की लाइव फुटेज और रिकॉर्डिंग को एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप को यूज करना बहुत आसान है।

वीडियो क्वालिटी 

Boult CruiseCam X5 Pro में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फ्रंट के साथ-साथ रियर का भी वीडियो कैप्चर करता है। इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह काफी डिटेल में फुटेज कैप्चर करता है। बैक कैमरे की बात करें तो यह 2 मेगापिक्सल है, जो 1080p Full HD रेजोल्यूशन पिक्चर कैप्चर करता है। Boult CruiseCam X5 Pro के फ्रंट कैमरे की कवरेज अल्ट्रा-वाइड 140-डिग्री है। 

X5 Pro के फ्रंट में मिलने वाला कैमरा Sony Starvis IMX415 सेंसर है, जो लो-लाइट कंडीशन में भी काफी बेहतर रिकॉर्डिंग करता है। इस डैश कैमरा में नाइट ड्राइविंग के लिए एडवांस नाइट विजन कैपेबिलिटीज मिलती है, जो रात और खराब वेदर कंडीशन में भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करता है। दिन हो या रात यह डैश कैमरा आपका निराश नहीं करता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो CruiseCam X5 Pro में कॉलिजन डिटेक्शन और G-सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा, जैसे ही कार पर कोई इंपैक्ट होता है तो वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है। इसके साथ ही संभावित एक्सीडेंट से जुड़े फुटेज का बैकअप भी तैयार कर लेता है। यह कार GPS सपोर्ट के साथ आती है, जिससे यानी फुटेज में लोकेशन का डेटा भी स्टोर रहता है। इस डैशकैम में स्टोरेज के लिए SD कार्ड लगता है। 

खरीदें या नहीं

Boult CruiseCam X5 Pro को 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह डैशकैम डुअल कैमरा के साथ आता है, जो शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग साथ कई काम के फीचर्स ऑफर करता है। इसके साथ ही इसकी ऐप भी ईजी टू यूज है। इसके साथ ही सबसे काम का फीचर है कि इस ऐप में एक-एक मिनट की वीडियो रिकॉर्ड होती है, जिससे यूजर्स आसानी से जरूरत की फुटेज एक्सेस कर सकते हैं। इस कीमत पर Boult का यह डैशकैम वैल्यू फॉर मनी के साथ वैल्यू ऑफर सिक्योरिटी कार गैजेट है।

कार में क्यों लगवाएं डैशकैम?

इंश्योरेंस क्लेम में आसानी: डैशकैम की वीडियो फुटेज दिखाकर आप इंश्योरेंस क्लेम आसानी से कर सकते हैं।

रोड-रेज और झूठे आरोपों से बचाव: इस वीडियो फुटेज का इस्तेमाल रोड-रेज या फिर झुठे आरोप से बचा सकता है।

कार चोरों से बचाव: अगर कार में डैशकैम लगा हो तो चोर गाड़ी से दूर रहते हैं।

गलत ड्राइविंग की जानकारी: डैशकैम वीडियो फुटेज देखकर आप अपनी ड्राइविंग स्किल में सुधार कर सकते हैं।

ड्राइविंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग: अगर आप वीडियो ब्लॉग बनाते हैं तो इस फुटेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BOULT ने लॉन्च किया CruiseCam X5 Pro डैशकैम, 12999 रुपये है कीमत